scorecardresearch
 

370 हटने पर JNU में आज विरोध-प्रदर्शन, शेहला रशीद भी होंगी शामिल

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. यूनिवर्सिटी में '64 डेज ऑफ शटडाउन' नाम से विरोध प्रदर्शन का आयोजन होगा.

Advertisement
X
एक फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य अपनी रिपोर्ट भी पेश करेंगे (AP)
एक फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य अपनी रिपोर्ट भी पेश करेंगे (AP)

Advertisement

  • प्रदर्शन में कई वामपंथी दलों के नेता और एक्टिविस्ट शामिल होंगे
  • फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य वीडियोज और रिपोर्ट्स पेश करेंगे

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. यूनिवर्सिटी में '64 डेज ऑफ शटडाउन' नाम से विरोध प्रदर्शन का आयोजन होगा जिसमें कई वामपंथी दलों के नेता और एक्टिविस्ट शामिल होंगे. विरोध प्रदर्शन में शेहला रशीद, अन्नी राजा, प्रदीपिका सारस्वत, फिल्मकार संजय काक और एजाज अहमद शामिल होंगे.

JNUSU उपाध्यक्ष साकेत मून ने कहा, "कुछ कार्यकर्ता और शोधकर्ता 15 दिन पहले घाटी में गए थे. वे ग्रामीण और शहरी, दोनों इलाकों में गए और उन्हें असली हालात पता हैं. फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य वीडियोज और रिपोर्ट्स पेश करेंगे ताकि कश्मीर की असली तस्वीर का पता लग सके."

यूनिवर्सिटी ने कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को भी अनुच्छेद 370 पर बोलने के लिए आमंत्रित किया था. साकेत मून ने बताया, "कुछ दिन पहले जेएनयू ने जितेंद्र सिंह को आमंत्रित किया था लेकिन ये स्पीकर्स कश्मीर के हैं या फिर घाटी के पास के हैं जो असली तस्वीर सामने लाएंगे."

Advertisement

बता दें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 3 अक्टूबर को जेएनयू में कश्मीर से 370 हटने पर बोलने आए थे. इस दौरान लेफ्ट विंग और राइट विंग के स्टूडेंट्स के बीच विवाद भी हो गया था.

Advertisement
Advertisement