अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ हैं. केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली में किसी भी तरह के अतिक्रमण हटाने के अभियान पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. हाल ही में रंगपुरी पहाड़ी और वजीरपुर में झुग्गियों को हटा दिया गया था जिसके बाद झुग्गी वालों ने केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन किया था. इस फैसले को इसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.
चुनाव पूर्व केजरीवाल के वादों में एक अहम वादा यह भी था कि दिल्ली में किसी को बेघर नहीं किया जाएगा. केजरीवाल सरकार ने सोमवार को विभिन्न एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे शहर में तब तक कोई तोड़फोड़ नहीं करें जब तक कि सरकार तोड़फोड़ से संबंधित मौजूदा नीतियों की समीक्षा नहीं करती.सोमवार को AAP सरकार के काम का पहला दिन था. इसने पहली मंत्रिमंडल बैठक बुलाई जिसमें विभिन्न एजेंसियों को इस तरह के निर्देश जारी किए गये.
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने वायदा किया था कि यदि वह सत्ता में आई तो दिल्ली में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'सरकार ने आवासीय क्षेत्रों में मकानों और झुग्गियों की तोड़फोड़ से संबंधित मौजूदा नीति की समीक्षा करने का फैसला किया है .' अधिकारी ने यह भी कहा कि सरकार ने नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद, सभी नगर निगमों, दिल्ली जल बोर्ड, पर्यावरण और वन, राजस्व सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए हैं कि समीक्षा पूरी होने तक कोई तोड़फोड़ नहीं की जाए.
-इनपुट भाषा