scorecardresearch
 

दिल्ली में 2020 में जिन इलाकों में हुए थे दंगे, वहां BJP और AAP में किसका पलड़ा रहा भारी

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर कब्जा जमाकर बीजेपी ने 27 साल बाद राजधानी की सत्ता पर कब्जा जमाया है. इस जीत और आप की हार के कई कारण हैं. लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि आखिर उन सीटों पर क्या परिणाम रहा जहां 5 साल पहले यानी कि 2020 में दंगे हुए थे.

Advertisement
X
27 साल बाद बीजेपी ने जीती दिल्ली.
27 साल बाद बीजेपी ने जीती दिल्ली.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर कब्जा जमाकर बीजेपी ने 27 साल बाद राजधानी की सत्ता पर कब्जा जमाया है. इस जीत और आप की हार के कई कारण हैं. लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि आखिर उन सीटों पर क्या परिणाम रहा जहां 5 साल पहले यानी कि 2020 में दंगे हुए थे. बता दें कि नॉर्थईस्‍ट दिल्‍ली में साल 2020 में दंगा हुआ था. यहां विधानसभा की 6 सीटें आती हैं.

Advertisement

इन 6 सीटों पर क्या रहा परिणाम

नॉर्थईस्‍ट दिल्ली में आने वाली इन 6 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी को 3-3 सीट पर जीत मिली है.  दरअसल, साल 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ दिन बाद भड़की हिंसा की चपेट में सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुरी (एससी), मुस्तफाबाद और करावल नगर आए थे. इनमें से सीलमपुर, बाबरपुर और गोकलपुरी में AAP ने जीत दर्ज की. वहीं, घोंडा, मुस्तफाबाद और करावल नगर में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है.

अब सीटवार जानें आंकड़ा

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां AAP ने जीत हासिल की. आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने भाजपा के अनिल कुमार शर्मा को 42,477 मतों से हराया. वहीं, गोपाल राय ने बाबरपुर सीट से तीसरी बार जीत हासिल की. यानी इस सीट पर भी आप का कब्जा रहा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'AAP केजरीवाल की जागीर नहीं, मैंने भी 12 साल पार्टी को दिए...', खूब बरसीं स्वाति मालीवाल

वहीं, गोकलपुरी सीट से AAP के उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार ने जीत हासिल की. लेकिन घोंडा सीट पर भाजपा के अजय महावर ने 26,058 वोट से जीत दर्ज की. जबकि करावल नगर सीट पर भाजपा के कपिल मिश्रा ने जीत दर्ज की. उन्होंने AAP के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोट से हराया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में AAP के 12 साल के वर्चस्व को BJP ने तोड़ा, जानें शहरी इलाकों में कैसा रहा प्रदर्शन

मुस्‍तफाबाद में बीजेपी का कमाल

सबसे ज्यादा चर्चा मुस्तफाबाद को लेकर थी. जहां बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 17,578 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. यहां AAP के प्रत्‍याशी आदिल खान को 67,637 वोट हासिल हुए, जबकि दंगों के आरोप में जेल में बंद एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन 33,474 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा जमाया जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement