नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने की देश के पहले इंटीग्रेटेड हेलीपोर्ट का शुभारम्भ किया. सौ करोड़ रुपए की लागत से बने इस हेलीपोर्ट पर एकसाथ 16 हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने, उतरने और पार्किंग का इंतज़ाम है.
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग क्षेत्र की हेलीकाप्टर उड्डयन कंपनी पवन हंस ने सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हेलीपोर्ट बनाया है. इसके संचालन से IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टरों की देखरेख और ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारियों का बोझ घटेगा.
फिलहाल नये हेलीपोर्ट से दिल्ली दर्शन की हेलीकॉप्टर उड़ानें होंगी. जल्दी ही ऋषिकेश, देहरादून, शिमला, मेरठ, आगरा, बहादुर गढ़ सहित मशहूर धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थानों के साथ साथ एनसीआर के शहरों तक हेलीकाप्टर उड़ान भरेंगे.
यहां बसे चार्टर्ड और नियमित यात्री सेवाओं के हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. इनमें चार सीटर से लेकर 16 सीटर हेलीकाप्टर उड़ान भरेंगे.