scorecardresearch
 

IT की छापेमारी में बरामद हुई बड़ी रकम, मौके पर मौजूद थे AAP नेता नरेश बालियान

इनकम टैक्स विभाग की एक कार्रवाई में बड़ी रकम बरामद हुई है. इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता नेरश बालियान भी मौजूद पाए गए. फिलहाल उनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
आप नेता नरेश बालियान
आप नेता नरेश बालियान

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में इनकम टैक्स विभाग (IT) को कुछ लोगों के पास से काफी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. जब इनकम टैक्स विभाग ने इस बाबत पूछताछ की गई, तो पता चला कि यह पैसा आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान का है.

अब इनकम टैक्स विभाग इस पैसे के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग ने एक प्रॉपर्टी डीलर के द्वारका स्थित आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया गया है. आईटी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान वहां मौजूद पाए गए. 

सूत्रों ने बताया कि अब भी नरेश बालियान के द्वारका स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं. वहीं, अभी तक आम आदमी पार्टी और नरेश बालियान की ओर से कोई सफाई नहीं आई है. इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले सामने आई है.

Advertisement
आपको बता दें कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. हालांकि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है.

इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी के साथ सीक्रेट डील करने का भी आरोप लगाया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद यह साफ हो गया कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

Advertisement
Advertisement