राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में इनकम टैक्स विभाग (IT) को कुछ लोगों के पास से काफी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. जब इनकम टैक्स विभाग ने इस बाबत पूछताछ की गई, तो पता चला कि यह पैसा आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान का है.
अब इनकम टैक्स विभाग इस पैसे के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग ने एक प्रॉपर्टी डीलर के द्वारका स्थित आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया गया है. आईटी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान वहां मौजूद पाए गए.
सूत्रों ने बताया कि अब भी नरेश बालियान के द्वारका स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं. वहीं, अभी तक आम आदमी पार्टी और नरेश बालियान की ओर से कोई सफाई नहीं आई है. इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले सामने आई है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. हालांकि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है.Visuals: Income Tax Department conducting raids at the premises of AAP MLA from Uttam Nagar, Naresh Balyan. #Delhi pic.twitter.com/GCBrWHYK7A
— ANI (@ANI) March 8, 2019
इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी के साथ सीक्रेट डील करने का भी आरोप लगाया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद यह साफ हो गया कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होगा.