scorecardresearch
 

AAP को इनकम टैक्स विभाग ने थमाया 30 करोड़ का नोटिस, 10 दिन में देनी होगी सफाई

आम आदमी पार्टी के चंदे पर विपक्षी दल शुरू से सवाल उठाते रहे हैं. ये मामला इस साल की शुरुआत में उस समय भी उछला था जब आयकर विभाग ने पार्टी के नेताओ को नोटिस देकर उनसे चंदे के बारे में जवाब तलब करने के लिए उन्हें पेश होने को कहा था.

Advertisement
X
AAP को इनकम टैक्स का झटका (फाइल फोटो)
AAP को इनकम टैक्स का झटका (फाइल फोटो)

Advertisement

आम आदमी पार्टी को आयकर विभाग ने एक बड़ा झटका दिया है. विभाग ने पार्टी को 30 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नोटिस थमा दिया है. पार्टी पर आरोप है कि उसने 2014 में अपने चंदे को लेकर जो सूचनाएं विभाग को दीं वो सही नहीं थीं. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने कल ही अपनी स्थापना के पांच साल पूरे किए और इस अवसर पर दिल्ली के रामलीला मैदान पर बड़ा समारोह किया था. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर गुजरात में बीजेपी के खिलाफ वोट की अपील की थी.

आम आदमी पार्टी के चंदे पर विपक्षी दल शुरू से सवाल उठाते रहे हैं. ये मामला इस साल की शुरुआत में उस समय भी उछला था जब आयकर विभाग ने पार्टी के नेताओं को नोटिस देकर उनसे चंदे के बारे में जवाब-तलब करने के लिए उन्हें पेश होने को कहा था.

Advertisement

तब पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया था कि आयकर विभाग केंद्र सरकार की शह पर उस समय उनके नेताओं को परेशान कर रहा है जिस समय पार्टी के नेता पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. उस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला और ट्वीट किया कि, 'आयकर विभाग आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित कर रहा है. मोदी जी, रिश्वत ख़ुद खाते हो, जांच हमारी कराते हो? काला धन भाजपा लेती है, जांच 'आप' की? चोरी और सीनाज़ोरी?' 

अब जब पार्टी को टैक्स रिकवरी का नोटिस मिला है तब भी गुजरात में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं जहां कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारे हैं. आयकर विभाग के ताजा नोटिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 2014 में अपने चंदे को लेकर गलत सूचनाएं दीं, जिसके चलते पार्टी को 30 करोड़ 67 लाख रुपये का टैक्स चुकाने को कहा गया है.

'आप' ने बताया बदले की कार्रवाई

आप के सूत्रों ने इस नोटिस को मोदी सरकार की बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि ये देश के इतिहास में पहली बार है कि राजनीतिक दल के चंदे को करयोग्य आय समझा जा रहा है.

आप के शीर्ष नेताओं को कहना है कि वे इससे डरेंगे नहीं और नोटिस के खिलाफ कानूनी विकल्प इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

आप पर इनकम टैक्स विभाग के नोटिस के बाद पार्टी के नेशनल ट्रेजरर दीपक बाजपाई ने कहा कि स्वतंत्र भारत में ये पहली बार है कि राजनीतिक दल के चंदे को गैर कानूनी ठहराया है और इस पर टैक्स की डिमांड की गई है. उन्होंने कहा कि AAP ने एक-एक पैसे का हिसाब रखा है.

दीपक बोले कि हमारे फंड को गैर कानूनी बताना गलत है, हमारे लिए यह सही नहीं होगा कि इनकम टैक्स के ऑर्डर पर चर्चा करें. यह बोगस ऑर्डर है, हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

बाजपाई ने कहा कि आम आदमी पार्टी का आंदोलन एक गुलाब है, हमारी पार्टी का एक-एक पैसा पवित्र है. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि एजेंसियों का उपयोग विपक्षी दलों के खिलाफ किया जा रहा है, यह नोटिस दो दिन पहले आया है.

Advertisement
Advertisement