दिल्ली एनसीआर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए भी अब पिस्तौल से फायरिंग की जा रही है.
दिल्ली के द्वारका में मोटरसाइकिल सवार 3 लुटेरों ने एक शख्स को गोली मार दी. ये बदमाश एक महिला से चैन छीन रहे थे. पास से गुजर रहे संदीप ने महिला की मदद करने की कोशिश की, तो बदमाश संदीप को ही गोली मारकर भाग गए. भागते-भागते बदमाशों ने महिला के कान की बाली छीन ली.
नोएडा में जांबाज को मारी गोली
दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऐसी ही वारदात हुई. यहां के सेक्टर 26 में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. चार बदमाश एक महिला के साथ छीना-झपटी कर रहे थे. मौके पर मौजूद दिगंबर नाम के शख्स ने महिला को बचाने की कोशिश की. इसी हाथापाई में बदमाशों ने दिगंबर को गोली मार दी और फरार हो गए. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दोनों वारदातों से साफ है कि किस कदर दिल्ली और नोएडा में बदमाशों का हौसला बढ़ा हुआ है.