scorecardresearch
 

भारत-अफगानिस्तान का मैच देखने जा रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic advisory: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना है. इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं आज कौन-कौन सी सड़कें रहेंगी प्रभावित.

Advertisement
X
Delhi Traffic Police
Delhi Traffic Police

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (बुधवार), 11 अक्टूबर को भारतीय टीम अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. मुकाबले को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन या प्रतिबंध रहेगा. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक की सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों की अनुमति नहीं होगी. 

Advertisement

इन सड़कों पर नहीं जाने का अनुरोध
अरुण जेटली स्टेडियम में मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट तक, आसफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक और रामचरण अग्रवाल चौक पर दिल्ली गेट से बहादुरशाह जफर मार्ग से बचने का अनुरोध किया है. 

लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग
एडवाइजरी के मुताबिक, स्टेडियम के नजदीक लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है. एडवाइजरी में कहा गया है कि विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल प्रदर्शित करना अनिवार्य है. पार्किंग लेबल पर वाहन नंबर लिखा होना चाहिए. बिना वैध पार्किंग लेबल वाले वाहनों को स्टेडियम के करीब जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट पर 'यू' टर्न की अनुमति है) लेने की सलाह दी गई है. 

Advertisement

बिना लेबल वाले वाहनों के लिए पार्किंग और सवारी की भी सुविधा
एडवाइजरी में कहा गया है कि राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि कोई वाहन इन सड़कों पर पार्क पाया जाता है तो कानून के हिसाब से उनपर कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस ने कहा कि दर्शकों और बिना लेबल वाले वाहनों के लिए पार्किंग और सवारी की सुविधा उपलब्ध है. जो लोग अपने वाहनों से मैच देखने पहुंच रहे हैं वो माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग और वेल्ड्रोम रोड के नीचे पार्किंग तक पहुंच सकते हैं या स्टेडियम तक पैदल जा सकते हैं.

वहीं, जो लोग ऑनलाइन टैक्सी या कैब बुक करके मैच देखने पहुंच रहे हैं वो ड्रॉप और पिकअप के लिए आईपी फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच रिंग रोड पर सर्विस लेन का उपयोग करें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement