दिल्ली में 15 अगस्त की तैयारियों और सुरक्षा के इंतजामों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में गाड़ियों की एंट्री को लेकर एडवाइजरी जारी की है. 14 अगस्त की रात 11 बजे से नोए़डा से दिल्ली में किसी भी तरह के मालवाहक और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री नहीं होगी. भारी, मध्यम और हल्के सभी तरह के वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
15 अगस्त के कार्यक्रम की समाप्ति तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यह फैसला किया है. पुलिस ने रास्ते को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है. पुलिस के मुताबिक चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री कर दूसरी जगह जाने वाली गाड़ियों को चिल्ला रेड लाइट से यू टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जाना होगा.
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री लेकर दूसरे राज्यों में जाने वाली गाड़ियों को डीएनडी से यूटर्न लेना होगा और नोए़डा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे होकर आगे जाना होगा. वहीं जरूरत पड़ने पर अन्य गाड़ियों को भी डायवर्ट किया जा सकता है.
दिल्ली-नोएडा में रहते हैं? तो जान लें 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक में क्या हुआ बदलाव
कालिंदी कुंज से भी बदलेगा रूट
कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री लेने वाली गाड़ियों को यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते जा सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पुलिस ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर दूसरी गाड़ियों का भी डायवर्जन किया जा सकता है. किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए लोगों को वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. भ्रम होने की स्थिति में 9971009001 पर कॉल करके सटीक जानकारी ली जा सकती है.