scorecardresearch
 

देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम, दिल्‍ली में राजपथ पर दिखी राष्‍ट्र की ताकत व शान

देश आज अपना 65वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. यह एक ऐसा खास दिन है, जब पूरा देश हमारे शहीदों के बलिदान और त्याग को याद करता है.

Advertisement
X
राजपथ पर गणतंत्र दिवस का उत्‍सव
राजपथ पर गणतंत्र दिवस का उत्‍सव

देश आज अपना 65वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. यह एक ऐसा खास दिन है, जब पूरा देश हमारे शहीदों के बलिदान और त्याग को याद करता है. गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में राजपथ पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ठीक 10 बजे तिरंगा फहराया. इसके बाद राष्‍ट्रपति ने शहीद श्री प्रसाद बाबू को अशोक चक्र प्रदान किया. प्रसाद बाबू 200 नक्‍सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. वीर जवानों को पदक देने के बाद राष्‍ट्रपति ने परेड की सलामी ली.

राजपथ पर अलग-अलग राज्‍यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. असम की झांकी भूपेन हजारिका को केंद्र में रखकर तैयार की गई. तमिलनाडु की झांकी में पोंगल का उत्‍सव नजर आया. चंडीगढ़ की ओर से कबाड़ से तैयार की गई कलाकृति पेश की गई. यूपी की झांकी में 'सुबह-ए-बनारस' दिखाया गया. उत्तराखंड की झांकी में जड़ी-बूटी के महत्‍व को दिखाया गया. रेल मंत्रालय की झांकी में पीर-पंजाल सुरंग दिखाई गई.

राजपथ पर ब्रह्मोस मिसाइल की झलक पेश की गई. सेना की अलग-अलग रेजिमेंट की भी परेड आकर्षक तरीके से निकाली गई.

इस मौके पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे मुख्‍य अतिथि हैं. भारत की इस पहल से जापान के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे.

Advertisement

राजपथ पर भारत की अनेकता में एकता की झलक दिखी. 18 झांकियों में भारत की आर्थिक, सामरिक, सामाजिक, सांस्कृतिक झलक पेश की गई.

राजपथ पर देसी फाइटर प्लेन तेजस की झलक पेश की गई. अत्याधुनिक टैंक, मिसाइलों ने भी गणतंत्र दिवस की  शान बढ़ाई.

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पूरी तरह छावनी में तब्दील हो चुकी है. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिकों बलों के 25 से ज्यादा हजार जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं. विजय चौक से लालकिले तक धरती और आसमान की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. कई जगह एंटी एयरक्राफ्ट गन भी तैनात किए गए हैं. राजपथ पर परेड के दौरान ऊंची इमारतों पर अचूक निशानेबाज बंदूकधारी तैनात हैं. कई इलाकों में एनएसजी गार्ड के जवान मुस्तैद हैं.

सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय निगरानी सेंटर स्थापित किए गए हैं. 1600 सीसीटीवी कैमरों की मदद से राजपथ से लालकिला पर हर पल नजर रखी जा रही है.

Advertisement

बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और दूसरे संवदेनशील ठिकानों पर नजर रखी जा रही है.

पूरे देश में सुरक्षा के खास इंतजाम
दिल्ली की तरह देश के दूसरे हिस्सों में भी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सभी राज्यों में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं.

किसी भी आतंकी गतिविधि को नाकाम बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं. जगह-जगह तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर माइनस 20 डिग्री तापमान में भी गणतंत्र की हिफाजत में बहादुर जवान मुस्तैद हैं. मुंबई के मरीन ड्राइव पर आज गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. अन्‍य राज्‍यों की राजधानियों के साथ-साथ देश के हर हिस्‍से में गणतंत्र का उत्‍सव देखा जा रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक से ऐतिहासिक लालकिले तक दोनों ओर उत्साही जनता के विशाल हुजूम के बीच आधुनिक युग की विभिन्न क्षेत्रों की देश की उपलब्धियों और देश की सुरक्षा की गारंटी देने वाली फौज की क्षमता का भव्य प्रदर्शन हुआ. राष्ट्रपति भवन के समीप से रायसीना हिल्स की ओट से परेड की अगुवाई करने वाली सेना की पहली टुकड़ी की झलक पाते ही विजय चौक से राजपथ तक, लोगों की करतल ध्वनियों से गूंज गया.

Advertisement

परेड का नेतृत्व दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा ने किया. दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजवीर सिंह सेकंड-इन-कमांड रहे. इस साल की परेड में भारत के पहले स्वेदश विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा. डीआरडीओ द्वारा तैयार इस विमान को भारत की वायु रक्षा तैयारियों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जानिए देश के अन्‍य हिस्‍सों में किस तरह मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह...
पंजाब और हरियाणा
पंजाब और हरियाणा में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही. दोनों राज्यों में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच तिरंगा फहराया गया और रंगारंग परेड हुए. दोनों राज्यों के कई जिलों व संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्कूली बच्चों के दल परेड में शामिल हुए. पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल और हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडि़या ने क्रमश: पटियाला और गुड़गांव में झंडा फराया. साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लुधियाना और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नूह में झंडे को सलामी दी. चंडीगढ़ में प्रशासक के सलाहकार केके शर्मा ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी.

बिहार
बिहार की राजधानी पटना में 65वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल डीवाई पाटिल ने भ्रष्टाचार को देश व राज्य की प्रगति की सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि इसे जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है. उन्होंने कहा कि निगरानी विभाग, निगरानी विशेष कोषांग व आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध प्रभावकारी मुहिम जारी है.

Advertisement

मध्‍य प्रदेश
वहीं मध्य प्रदेश में राज्यपाल रामनरेश यादव ने भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड, सीआईएसएफ, एनसीसी और आरएएफ की मिलीजुली परेड की सलामी लेने के बाद कहा, 'मध्य प्रदेश में हमने गण और तंत्र के रिश्तों को मजबूत बनाया है.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अब 'बीमारू' नहीं रहा और इस बदलाव में कुशल वित्तीय प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

मिजोरम
मिजोरम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल वक्कोम पुरुषोत्तम ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप नई भूमि उपयोग नीति ने राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद की है और इसकी वजह से 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जीएसडीपी विकास दर 11 प्रतिशत रहा. राज्यपाल ने यहां के असम रायफल्स मैदान में तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि राज्य की आर्थिक वृद्धि दर, राष्ट्रीय दर से अधिक 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई.

तमिलनाडु
वहीं तमिलनाडु में परंपरागत धूमधाम और उल्लास के साथ 65वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्रसिद्ध मरीना बीच से सटे मैदान में राज्यपाल के रोसैया ने तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री जयललिता ने पुलिसकर्मियों और नागरिकों को वार्षिक पुरस्कार दिए. रोसैया ने तिरंगा लहराया और सशस्त्र सेनाओं, राज्य पुलिस शाखा और स्काउट व गाइड के सदस्यों के मार्च पास्ट के बीच झंडे को सलामी दी.

Advertisement

अंडमान-निकोबार
अंडमान-निकोबार में गणतंत्र दिवस समारोह में उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एके सिंह ने झंडा फहराने के बाद लोगों से सरकार के विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की अपील की. एके सिंह ने केंद्र शासित क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए खुद को स्वतंत्रता, एकता और एकजुटता के लिए समर्पित करने की अपील की.

त्रिपुरा
त्रिपुरा के राज्यपाल देवानंद कुंवर ने असम रायफल्स मैदान में तिरंगा फहराते हुए कहा कि राज्य ने अच्छे शासन का उदाहरण पेश किया है और लोकतंत्र का मनोबल बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि राज्य को एक प्रकाशन समूह ने इस साल देश में सबसे अच्छे प्रशासन का पुरस्कार दिया. यह प्रकाशन समूह निष्पक्ष है और उसके कोई राजनीतिक हित नहीं हैं. राज्य के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनावों में 93.5 प्रतिशत मतदान किया, जिससे यहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होने का पता चलता है.

पुडुचेरी
पुडुचेरी के उपराज्यपाल वीरेंद्र कटारिया ने तिरंगा फहराने के बाद कई पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल प्रदान किए. कटारिया को पुडुचेरी सशस्त्र पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुडुचेरी ने पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित किया.

अरुणाचल प्रदेश
इटानगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा ने लोगों से राज्य से भ्रष्टाचार व आपराधिक गतिविधियों को जड़ से खत्म करने की अपील की. राज्य की जनता के समक्ष अपने पहले संबोधन में राज्यपाल ने युवाओं और उनके गुरुओं से अपील की कि वे युवाओं की ऊर्जा को विघटन की तरफ ना मुड़ने दे. उन्होंने कहा, 'एक परिपक्व लोकतंत्र का असली सार चर्चा, बहस और मतभेदों के माध्यम से है, न कि व्यवधान है.'

Advertisement

पश्चिम बंगाल
वहीं, पश्चिम बंगाल में भी तिरंगा झंडा फहराने के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. राज्यपाल एमके नारायणन की मौजदूगी में कोलकाता में सैन्य और पुलिस बलों ने मार्च पास्ट किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस दौरान मौजूद थीं. इस समारोह में परेड और रंगबिरंगी झांकियों ने राज्य की विविधतापूर्ण संस्कृति की तस्वीर पेश की.

असम
असम में 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल जानकी वल्‍लभ पटनायक ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद भूमिगत उग्रवादी संगठनों से हिंसा छोड़कर राज्य के पूर्ण विकास के लिए मुददों को सुलझाने के लिए वार्ता की मेज पर आने को कहा. पटनायक ने राज्य के कई जिलों में हिंसा की हालिया घटनाओं की भी निंदा की और कहा कि अपराधियों को सजा दी जाएगी.

गोवा
गोवा के राज्यपाल बीवी वांगचू के आज के गणतंत्र दिवस के भाषण में भ्रष्टाचार और कानाकोना में इमारत के ढहने की घटना शामिल रही. राज्यपाल ने अपने संबोधन में 4 जनवरी को कानाकोना शहर में एक पांच मंजिला इमारत के गिरने की घटना की चर्चा की, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए. राज्यपाल ने परेड का मुआयना करने के बाद अपने पारंपरिक भाषण में कहा, 'आज खुशी का दिन है. लेकिन इस खुशी के अवसर पर मेरी संवेदनाएं अपने उन नागरिकों के साथ हैं जिन्होंने कानकोना में हुई त्रासदीपूर्ण घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया.'

Advertisement

केरल
वहीं केरल में राज्यपाल निखिल कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सरकार से राज्य के आर्थिक विकास के लिए पीपीपी मॉडल की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा. उन्होंने झंडा फहराने और गॉर्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद कहा, 'राज्य के समेकित विकास के लिए कुछ चयनित परियोजनाओं के निष्पादन में सार्वजनिक निजी सहभागिता की व्यवहारिकता की जांच करना उपयोगी होगा. यह वर्तमान में एक लोकप्रिय मॉडल है.'

राजस्‍थान
जयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने 18 पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मियों को सम्मानित किया. पुलिस अधिकारियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया और आठ अन्य सरकारी कर्मचारियों को प्रमाणपत्र दिए गए. पुरस्कार वितरण समारोह के बाद 1000 से अधिक स्कूली छात्रों और 150 लोक कलाकारों ने रंगारंग नृत्य प्रदर्शन कर समा बांध दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं.

कर्नाटक
कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराने के बाद लोक सेवाओं के असरदार संचालन पर जोर दिया ताकि लोकतांत्रिक शासन में जनता की विश्वास फिर से पैदा हो. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, सार्वजनिक जीवन में निष्ठा की कमी और लोक सेवाएं प्रदान करने में नाकामी के खिलाफ जनता के रोष को देश में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोक सेवाओं के बेहतर संचालन से लोगों के जीवन में बड़ा अंतर लाना लोकतांत्रिक शासन में जनता के विश्वास को फिर से पैदा करने के लिए समय की मांग है.

मेघालय
मेघालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हजारों लोगों ने उग्रवादियों द्वारा आहूत बंद को खारिज करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया. राज्यपाल केके पाल ने शिलांग में झंडा फहराने के बाद गारो पर्वतीय क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों के बढने और इनर लाइन परमिट को लागू करने की मांग को लेकर दबाव बना रहे संगठनों के चार महीने से जारी आंदोलन पर चिंता जताई.

Advertisement
Advertisement