scorecardresearch
 

रामलीलाओं में भी छाया भारत-PAK तनाव का मुद्दा

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में बने आतंकवाद के खिलाफ माहौल का असर रामलीलाओं में भी देखा जा रहा है, दिल्ली के अशोक विहार रामलीला में सर्जिकल स्ट्राइक की जमकर चर्चा रही.

Advertisement
X
रामलीलाओं के मंच से भारत-पाक तनाव की चर्चा
रामलीलाओं के मंच से भारत-पाक तनाव की चर्चा

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में बने आतंकवाद के खिलाफ माहौल का असर रामलीलाओं में भी देखा जा रहा है, दिल्ली के अशोक विहार रामलीला में सर्जिकल स्ट्राइक की जमकर चर्चा रही.

मंच पर उद्घाटन के लिए आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री के पाकिस्तान के लिए किए फैसले की तुलना रामायण से कर दी. पात्रा ने कहा- जैसे राम ने बुराई मिटाई थी वैसे ही मोदी जी ने आतंकवादियों पर चढाई कर दी. संबित पात्रा ने कहा है कि देश के एक और सैनिक ने कुर्बानी दी लेकिन आतंकवादियों को कैंप में नहीं जाने दिया.

माहौल केवल स्टेज पर ही नहीं बना, स्टेज के पीछे राम से लेकर रावण तक सबने एक सुर में मोदी जी के फैसले की जमकर सराहना की, पाकिस्तान को जमकर कोसा राम का किरदार निभा रहे कलाकार ने बताया कि मोदी सरकार राम की तरह काम कर रही है जिस तरह राम ने रावण के ऊपर चढ़ाई करी थी उसी तरह नरेंद्र मोदी आतंकवादियों पर चढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement

इस रामलीला का आयोजन करने वाले समिति के पदाधिकारी चंदर बलवानी बताते है कि ऐतिहासिक मंच से लेकर स्वच्छता तक सब का ख्याल रखा गया है. जाहिर है हाल ही के ताजा घटनाक्रम को लेकर रामलीलाओ में जबर्दस्त माहौल दे़खा गया है.

Advertisement
Advertisement