सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में बने आतंकवाद के खिलाफ माहौल का असर रामलीलाओं में भी देखा जा रहा है, दिल्ली के अशोक विहार रामलीला में सर्जिकल स्ट्राइक की जमकर चर्चा रही.
मंच पर उद्घाटन के लिए आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री के पाकिस्तान के लिए किए फैसले की तुलना रामायण से कर दी. पात्रा ने कहा- जैसे राम ने बुराई मिटाई थी वैसे ही मोदी जी ने आतंकवादियों पर चढाई कर दी. संबित पात्रा ने कहा है कि देश के एक और सैनिक ने कुर्बानी दी लेकिन आतंकवादियों को कैंप में नहीं जाने दिया.
माहौल केवल स्टेज पर ही नहीं बना, स्टेज के पीछे राम से लेकर रावण तक सबने एक सुर में मोदी जी के फैसले की जमकर सराहना की, पाकिस्तान को जमकर कोसा राम का किरदार निभा रहे कलाकार ने बताया कि मोदी सरकार राम की तरह काम कर रही है जिस तरह राम ने रावण के ऊपर चढ़ाई करी थी उसी तरह नरेंद्र मोदी आतंकवादियों पर चढ़ाई कर रहे हैं.
इस रामलीला का आयोजन करने वाले समिति के पदाधिकारी चंदर बलवानी बताते है कि ऐतिहासिक मंच से लेकर स्वच्छता तक सब का ख्याल रखा गया है. जाहिर है हाल ही के ताजा घटनाक्रम को लेकर रामलीलाओ में जबर्दस्त माहौल दे़खा गया है.