जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार शाम से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान ने अपने कमांडोज और स्पेशल फोर्स तैनात कर दिए हैं. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि हमारी सेना और अर्धसैनिक बल पाकिस्तान के नापाक इरादों का कड़ाई से जवाब दे रहे हैं और आगे भी देंगे.
पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से जो एलओसी और बॉर्डर पर फायरिंग हो रही है. उसका जवाब देने के लिए हमारे सुरक्षा बल सेना तमाम लोग सक्षम हैं. हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए और उनका मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है. उनका कहना है कि बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को जो उनको थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं. वह हमेशा ही बात कहते हैं कि हमारी चिंता मत कीजिए, लेकिन इस शरारत का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.
खुफिया सूचना के मुताबिक, अगले 3 दिन तक पाकिस्तान और भी ज्यादा फायरिंग कर सकता है. इसे देखते हुए भारत ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुरुवार को डीजी बीएसएफ से बात की थी और कड़ाई से जवाब देने को कहा था.