scorecardresearch
 

यूक्रेन युद्ध का असर, इंटरनेशनल एक्सरसाइज में भारत नहीं भेजेगा फाइटर प्लेन तेजस

भारतीय वायुसेना ने यूके में होने वाले इंटरनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए विमान नहीं भेजने का फैसला लिया है. इंडियन एयरफोर्स ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को देखते हुए ये फैसला लिया है.

Advertisement
X
LCA तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित है. -फाइल फोटो
LCA तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित है. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूके में ये युद्धाभ्यास 6 से 27 मार्च तक होना था
  • युद्ध क्षमता और दोस्ती बढ़ाना था एक्सरसाइज का उद्देश्य

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच भारतीय वायु सेना (IAF) यूके में इंटरनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज में के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करेगा. IAF को अभ्यास के लिए 5 लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस लड़ाकू विमान भेजने थे. एक्सरसाइज में यूके, बेल्जियम, सऊदी अरब, स्वीडन और यूएस की वायु सेनाएं शामिल हैं.

Advertisement

हाल की घटनाओं को देखते हुए IAF ने यूके में कोबरा वॉरियर 2022 युद्धाभ्यास के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करने का निर्णय लिया है. यूके में ये युद्धाभ्यास 6 से 27 मार्च तक होना था. इस अभ्यास के पूरी तरह से बंद होने की भी संभावना थी. 

इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य एक्सरसाइज में भाग लेने वाली वायु सेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना था, जिससे युद्ध क्षमता को बढ़ाया जा सके और दोस्ती के बंधन को बनाया जा सके. एक आधिकारिक बयान में पहले कहा गया था, "यह LCA तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच होगा."

हाल ही में, भारत के स्वदेशी रूप से निर्मित तेजस ने सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लिया था. भारत तेजस को संभावित निर्यात वस्तु के रूप में प्रदर्शित कर रहा है.

Advertisement

LCA तेजस को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की विमान विकास एजेंसी (ADA) ने स्वदेशी रूप से डिजाइन किया है. LCA तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित है. भविष्य में LCA तेजस के भारतीय वायु सेना की रीढ़ होने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement