scorecardresearch
 

दिल्ली: राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं शरद पवार, तो क्या आज विपक्षी दलों की बैठक में नए नाम पर होगी चर्चा?

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. इससे पहले देश का 16वां राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा. वहीं चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके बाद बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात तेज कर दी है, वहीं विपक्ष भी खुद को एकजुट कर रहा है.

Advertisement
X
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ममता बनर्जी के साथ मुलाकात का फोटो शेयर किया
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ममता बनर्जी के साथ मुलाकात का फोटो शेयर किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट कर रहीं ममता बनर्जी
  • दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की होगी बैठक

18 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है. इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने 15 जून को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. 

Advertisement

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद से ही विपक्ष को एकजुट करने में लगी हुई हैं. उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात हो चुकी है, शरद पवार से उनकी बात हुई है. दूसरे नेताओं को भी वे समय-समय पर पत्र लिख साथ लाने का प्रयास कर रही हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने जा रही इस बैठक को भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है.

जल्द चुना जाएगा देश का नया राष्ट्रपति, जानिए कैसे होता है ये चुनाव-कौन दे सकता है वोट

ममता ने उम्मीदवार बनने का दिया था प्रस्ताव

ममता बनर्जी ने बैठक से पहले बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि उन्होंने शरद पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव दिया लेकिन पिछली बार की तरह उन्होंने इस बार भी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. कांग्रेस और शिवसेना भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहती थी.

Advertisement

कहा जा रहा था कि उन्हें विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है लेकिन ममता का प्रस्ताव ठुकराने के साथ ही उनके नाम की हो रही चर्चा पर भी विराम लग गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आज होने वाली इस बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए किसी नए नाम को लेकर चर्चा होगी?  

विपक्ष के 8 सीएम समेत 22 नेताओं को ममता ने बुलाया

ममता बनर्जी ने विपक्ष के 8 सीएम सहित 22 नेताओं को चिट्ठी लिखकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था. ममता ने जिन नेताओं को पत्र लिखा है, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हैं. इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आरएलडी के नेता जयंत चौधरी भी मीटिंग के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

18 जुलाई को वोटिंग, 21 को होगी काउंटिंग

चुनाव आयोग ने देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा. अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार 29 जून तक नामांकन कर सकेंगे. 30 जून को नामांकन पत्र की जांच होगी. 2 जुलाई तक उम्मीदवार नामांकर वापस ले सकेंगे. इसके बाद 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को काउंटिंग होगी.

Advertisement

गुलाम नबी आजाद के नाम भी चर्चा

अभी इस समय विपक्ष का एक ऐसा खेमा भी है जो संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की पैरवी तो कर रहा है, लेकिन वो किसी कांग्रेसी को उस पद पर नहीं देखना चाहता. ऐसी भी खबर आई है कि एनसीपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद का नाम राष्ट्रपति चुनाव के लिए आगे किया.

एनसीपी चाहती है कि आजाद विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बन जाए. इस पर अभी तक कांग्रेस ने अपनी राय स्पष्ट नहीं की है. वैसे लेफ्ट को लेकर कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस द्वारा समर्थन दिए जाने वाले किसी उम्मीदवार के साथ ही जाने वाली है. उनके मुताबिक विपक्ष में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है, नंबर गेम में भी वो आगे चल रही है.

इसलिए विपक्ष हो रहा एकजुट, जानिए वोटों का गणित

सामान्य तौर पर जो उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोट पाता है वह अपनी सीट पर विजेता घोषित कर दिया जाता है लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में हार या जीत वोटों की संख्या से नहीं बल्कि वोटों की वैल्यू से तय होती है. राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार को सांसदों और विधायकों के वोटों के कुल मूल्य का आधा से ज्यादा हिस्सा हासिल करना होता है.

चुनाव आयोग के मुताबिक मौजूदा समय में राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल या इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों के वोटों का वेटेज 1086431 है. इसमें कुल विधायकों के वोटों का वेटेज 543231 और सांसदों के वोटों का वेटेज 543200 है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा के वोट का मूल्य 6,264 है, जो फिलहाल निलंबित है. इसे घटाने के बाद राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए कम से कम 5,43,216 वोट मूल्य की जरूरत होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement