भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कोशिश करता है. इसके लिए रेलवे हाईटेक सुविधाओं के साथ वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण की प्लानिंग के साथ आगे भी बढ़ा है. आम तौर पर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने में कई बार यात्री बोर हो जाते हैं और उनके लिए समय काटना मुश्किल होता है.
वहीं, अगर ट्रेन लेट जाती है तो रेलवे स्टेशन पर समय काटना भरी पड़ने लगता है. ऐसे में अब रेलवे स्टेशन पर गेम जोन बनाने की प्लानिंग है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गेमिंग जोन बनाने का प्रपोजल मिला है. हालांकि, विशाखापट्टनम में पहले से ही रेलवे का फन गेमिंग जोन है. अब ये सुविधा दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी मिल पाएगी.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के जिन स्टेशनों पर गेमिंग जोन की सुविधा मिलेगी उनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार, निजामुद्दीन, सराय रोहल्ला स्टेशन शामिल किए जाएंगे. असल में फन गेमिंग जोन में यात्रियों और खासकर बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के गेम रखे जाएंगे. गेमिंग जोन बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा.
नॉर्दन रेलवे को गेमिंग जोन बनाने के लिए अभी प्रपोजल मिला है. इसके लिए रेलवे को स्टेशन के अंदर ही जगह देनी होगी. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में इस प्रपोजल पर फैसला किया जाएगा. लेकिन उससे पहले ये देखा जाएगा कि आखिर इसके लिए सही जगह और कितनी लागत लगेगी.
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जैसे विशाखापटनम रेलवे स्टेशन में फन जोन तैयार किया है. ये उससे भी आधुनिक होगा और आने वाले में ये विशेष आकर्षण का केंद्र भी बनेगा.