भारतीय रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने की तैयारी में हैं. रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने के लिए प्राइवेट कंपनियों/एजेंसियों से ऑनलाइन बोली मांगी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रेलवे ने कहा कि अनुमानित राशि 4,925 करोड़ रुपये में नई दिल्ली स्टेशन को रिडेवलप किया जाएगा.
आइए जानते हैं इस स्टेशन को नए सिरे से तैयार करने के लिए रेलवे का क्या प्लान है...
> नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को कमर्शियल और हॉस्पिटेलिटी बिजनेस डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा.
> रेलवे स्टेशन को एक ऐसे मल्टीमॉडल हब के रूप में डेवलप करने की तैयारी है, जिसमें तमाम बुनियादी और अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.
> रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन में आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे.
> रेलवे स्टेशन पर मेट्रो की तरह एलिवेटेड कॉनकोर्स और मल्टीलेवल कार पार्किंग समेत कई सुविधाएं दी जाएंगी.
> रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट में फ्लाईओवर के माध्यम से सड़क संपर्क, रेलवे कार्यालयों और भवनों का स्थानांतरण किया जाएगा.
> नई तरह विकसित रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फूड कोर्ट और रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
> इस प्रोजेक्ट के तहत चरणबद्ध तरीके से डेवलपमेंट किया जाएगा. जिसमें सबसे पहले स्टेशन का रिडेवलपमेंट होगा.
> इसके बाद एसोसिएट इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट किया जाएगा. उसके बाद रेलवे कार्यायल और रेलवे क्वार्टर को रिडेवलप किया जाएगा.
> नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से कनेक्ट किया जाएगा.