नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर हुई भगदड़ और नागरिकों की मौत के मामले में रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रोटेस्ट किया. इस दौरान लोगों के हाथों में तख्तियां भी नजर आईं और पुतले भी जलाए गए. दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे.
हादसे के बाद रेलवे ने प्रभावितों के लिए राहत राशि का ऐलान किया. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा राशि दी जाएगी, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
मरने वालों में कौन लोग शामिल?
प्रशासन द्वारा जारी कई गई लिस्ट के मुताबिक, मृतक को की पहचान आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा. ये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं.