साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक नाबालिग नौकरानी को बुरी तरह से पीटा गया. आरोप है कि नौकरानी को जलाया भी गया और कुत्ते से कटवाया भी गया.
बताया जा रहा है कि नाबालिग निर्वस्त्र हालत में एक फ्लैट में मिली. दरअसल दिल्ली के एनजीओ को खबर मिली थी कि इस घर के अंदर एक नौकरानी के साथ बेहद बुरा सलूक किया जाता है. उसे मारा पीटा जाता है. एनजीओ ने महिला आयोग से इस बात की शिकायत की. फिर महिला आयोग ने पुलिस की मदद से इस नाबालिग लड़की को रिहा कराया.
घंटों इतजार करने के बाद पुलिस फ्लैट का दरवाजा खुलवा पाई. इस फ्लैट में बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ रहती है. घायल मासूम को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में वसंत कुंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जिसमें बंधुआ मजदूर की भी धारा लगाई गई है. नाबालिग प्लेसमेंट ऐजेंसी के जरिए आई थी. पुलिस का कहना है कि वह ऐजेंसी के खिलाफ भी कार्यवाई करेगी.
पुलिस ने कहा, 'लड़की के सिर और हाथ पर चाकू के जख्म हैं. उसके सिर पर एक गहरा घाव भी है.' पुलिस के अनुसार लड़की के मालिकों में 50 और 85 साल के उम्र की दो महिलाएं शामिल हैं. दोनों मां-बेटी हैं.