आप नेता आशुतोष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंके जाने के मामले में बीजेपी और दिल्ली पुलिस को घेरने की कोशिश की. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस पर सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह केजरीवाल की हत्या की साजिश है.
पीएम मोदी पर साथा निशाना
आशुतोष ने कहा कि पीएम को इस पर सफाई देनी चाहिए. दिल्ली पुलिस से पूछना चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई. यदि यह साजिश नहीं है तो फिर इसकी जांच के आदेश क्यों नहीं दिए गए. छत्रसाल स्टेडियम में ऑड-इवन की सफलता पर रविवार को मनाए गए जश्न के बीच भावना अरोड़ा ने केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी.
'...तो सस्पेंड कर दिए गए होते बस्सी'
आप नेता आशुतोष ने कहा कि कोई और सरकार होती तो सुरक्षा में चूक के कारण बस्सी सस्पेंड कर दिए गए होते या उनका तबादला कर दिया गया होता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाए. बोले- वे इसलिए खीझे हुए हैं क्योंकि जिस फ्लाईओवर के लिए 250 करोड़ रुपये दिए गए थे, उसे केजरीवाल ने 150 करोड़ में ही पूरा करा दिया और 100 करोड़ बचा लिए.
If there had been another government at the centre,the police commissioner Bassi would have been suspended or transferred for security laps.
— ashutosh (@ashutosh83B) January 18, 2016
Modi/BJP is rattled as KEJRIWAL gets work done in less budget.2 months back a Flyover was made in 150 cr.Allocated was 250 cr.Saved 100 cr.
— ashutosh (@ashutosh83B) January 18, 2016
Modi/BJP is rattled because Kejriwal gets a project of 400 cr done in 298 cr.Saved tax payers 102 cr.Challenge to BJP CMs to do like this!
— ashutosh (@ashutosh83B) January 18, 2016
आरोप- पंजाब में भी नहीं दी गई थी सुरक्षा
आशुतोष ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को पंजाब के मुक्तसर में भी सुरक्षा नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा- केजरीवाल मुक्तसर गए थे. वहां पंजाब पुलिस टीम थी, लेकिन दिल्ली पुलिस की कोई टीम नहीं थी. जब केजरीवाल ट्रेन से दिल्ली लौट रहे थे तब भी उनकी सुरक्षा में कोई नहीं था. वह 14 जनवरी को मुक्तसर गए थे.