scorecardresearch
 

INLD ने की राम रहीम की गिरफ्तारी की मांग

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और सिरसा के सिखों ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने सीबीआई से मांग की है कि डेरा प्रमुख को भी आम आदमी की तरह ही ट्रीटमेंट मिलना चाहिए.

Advertisement
X
Gurmeet Ram Rahim
Gurmeet Ram Rahim

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और सिरसा के सिखों ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने सीबीआई से मांग की है कि डेरा प्रमुख को भी आम आदमी की तरह ही ट्रीटमेंट मिलना चाहिए.

Advertisement

आईएनएलडी की यूथ विंग के चीफ दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राम रहीम पर जो मामला दर्ज किया गया है, वह कोई सामान्य बात नहीं है. उन पर 400 लोगों को नपुंसक बनाने का आरोप है, इसलिए उन्हें तो अब तक गिरफ्तार हो जाना चाहिए था. लेकिन उन्हें केंद्र में बीजेपी की सरकार होने की वजह से फायदा मिल रहा है.

इससे पहले आईएनएलडी ने डेरा प्रमुख पर दान में मिलने वाले पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि वह भक्तों से मिलने वाले पैसे को फिल्मों में उड़ा रहे हैं. गुरमीत राम रहीम से सीबीआई जल्द ही पूछताछ कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि अगर राम रहीम पूछताछ में आनाकानी करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर गुरमीत राम रहीम के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था. उन पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप है. यह मामला दिल्‍ली में दर्ज किया गया है और दिल्‍ली की सीबीआई यूनिट ही मामले की जांच करेगी.

Advertisement

क्या है मामला?
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस के. कन्नन ने हंसराज चौहान नाम के शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरमीत राम रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए थे. मेडिकल जांच में नपुंसक साबित हो चुके हंसराज चौहान ने डेरे में सैकड़ों साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.

ईश्वर दर्शन के सपने
याचिका दायर करने वाले हंसराज का यह भी आरोप है कि डेरे में रहने वाले साधुओं को ईश्वर का दर्शन कराने के सपने दिखाए गए थे. कहा गया था कि नपुंसक बनने वालों का भगवान से साक्षात्कार कराया जाएगा. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया था कि ईश्वर के दर्शन के लालच में आकर डेरे में रहने वाले कई साधुओं ने ऑपरेशन करवा भी लिए थे.

Advertisement
Advertisement