राजधानी दिल्ली में देश का पहला हेलीपोर्ट शुरू हो गया है और इसके जरिए अब रोमांचक हवाई सफर का आनंद भी लिया जा सकेगा. दिल्ली आने वाले पर्यटक अब हेलीकॉप्टर से 15 से 20 मिनट का हवाई दिल्ली दर्शन कर सकेंगे और ये उनकी जेब पर भी भारी नहीं पड़गा. महज 2499 रुपए के टिकट में आप हेलीपोर्ट से ज्वॉय राइड्स कर सकते हैं.
टैक्स कटौती की अपील
नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि ज्वॉय राइड्स के लिए वसूले जाने वाले किराए को और कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली सरकार एविएशन टर्बाइन फ्यूल (विमान ईंधन) पर 25 फीसदी का टैक्स लेती है अगर इसे कम कर दिया जाए तो हेलीकॉप्टर की सेवा गरीब लोगों की पहुंच में भी आ जाएगी.
केंद्र की ओर से सब्सिडी
हेलीपोर्ट सेवा को चलाने वाली कंपनी पवनहंस हेलीकॉप्टर्स लिमिटेड के सीएमडी डॉ बीपी शर्मा का कहना है कि क्षेत्रीय वायु परिवहन को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार पहले ही अपनी ओर से किराए में सब्सिडी दे रही है. यही वजह है कि हेलीकॉप्टर से घूमने का किराया इतना सस्ता रखा गया है. अगर दिल्ली सरकार हेलीकॉप्टर सेवा पर टर्बाइन फ्यूल टैक्स कम करने का फैसला ले तो इसे बड़ी राहत माना जाएगा. दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने कहा कि वो इस मामले पर दिल्ली सरकार से बात करेंगे.
दो दर्जन हेलीपैड तक सीधी पहुंच
रोहिणी हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर को अधिकतम एक हजार फीट ऊंचाई तक उड़ान भरने की अनुमति दी गई है. ऐसे में उत्तरांचल, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में पवन हंस के करीब दो दर्जन हेलीपैड भी इस हेलीपोर्ट से जुड़ जाएंगे. माता वैष्णो देवी के भक्त भी यहीं से सीधे भवन के लिए उड़ान भर सकेंगे. मोदी सरकार की मंशा खासतौर पर दिल्ली एनसीआर के इलाके में हेलीकॉप्टर सेवा को लोकप्रिय बनाने और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से दबाव कम करने की है यही वजह है कि सरकार किराये में सब्सिडी भी दे रही है.