15 अगस्त से पहले देश की राजधानी दिल्ली को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के जरिए सुरक्षा एजेंसियों को चेताया गया है कि दिल्ली को दहलाने की साजिश रची जा रही है. यही नहीं आतंकियों की ओर से ड्रोन के जरिए साजिश को अंजाम दिया जा सकता है.
अगले महीने स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान के आतंकियों और अराजक तत्व से जुड़े इनपुट मिले हैं. इनपुट्स मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से 5 अगस्त को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों (Intelligence agencies) ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटी थी और ऐसे में इस दिन ही आतंकी राजधानी दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.
इसे भी क्लिक करें --- आतंकियों के बाद अब नक्सलियों ने ड्रोन को बनाया हथियार, सुरक्षाबलों की रेकी में हो रहा इस्तेमाल
बता दें कि ड्रोन जिहाद के संभावित खतरे से निपटने के लिए पहली बार दिल्ली पुलिस और दूसरी अन्य सुरक्षा बलों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है. विशेष ट्रेनिंग में सॉफ्ट किल और हार्ड किल की ट्रेनिंग भी शामिल है.
खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट में यह भी कहा गया है कि एंटी सोशल एलीमेंट और आतंकी या स्लीपर सेल कोरोना को बहाना बनाकर देश के माहौल को भी खराब करने की फिराक में हैं.
ड्रोन जिहाद के खतरे के मद्देनजर भारतीय वायुसेना के मुख्यालय में एक विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. इस बार 4 एंटी ड्रोन सिस्टम भी लाल किले पर लगाए जा रहे हैं जबकि पिछले साल 2 एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए थे.