पठानकोट के बाद अब दिल्ली में आतंक का अलर्ट है. खुफिया एजेंसियों ने चेताया है कि दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी हो सकते हैं. ध्यान रहे पठानकोट एयरबेस पर शनिवार को हमला करने वाले आतंकी भी जैश-ए-मोहम्मद के ही थे.
अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद दिल्ली की मुख्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं. पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने खुफिया इनपुट को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की है.गृह मंत्रालय ने बीएसएफ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.
Security tightened, Delhi on high alert after terror attack on Indian Air force base in #Pathankot pic.twitter.com/rKXN54JVLx
— ANI (@ANI_news) January 3, 2016
बंधक बनाने की फिराक में आतंकी
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक ये आतंकी दिल्ली में कुछ लोगों को बंधक बनाने की फिराक में हैं. जैश-ए-मोहम्मद का अगला निशाना दिल्ली है. इस बारे में दिल्ली पुलिस को पहले भी अलर्ट किया गया था कि लश्कर-ए-तैयबा यहां आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसियों ने पठानकोट में भी 24 घंटे पहले ही चेतावनी दे दी थी.