scorecardresearch
 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी और आसपास की जगहों पर झमाझम बारिश की वजह है मानसून के अक्ष का दिल्ली के पास पहुंचना. इस समय मानसून का अक्ष दक्षिण से उत्तर की तरफ खिसक रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश
दिल्ली में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश

Advertisement

दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला पिछले 24 घंटे से जारी है. राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अबतक 10 मिलीमीटर से लेकर 60 मिलीमीटर तक की बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि गाजियाबाद में 65 मिलीमीटर की झमाझम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. नोएडा की बात करें तो आसमान में घने बादलों का जमावड़ा है और यहां पर अभी तक 55 मिलीमीटर की जोरदार बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है. गुड़गांव में सुबह से लेकर अबतक 50 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

मानसून अक्ष दिल्ली के पास पहुंचा
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी और आसपास की जगहों पर झमाझम बारिश की वजह है मानसून के अक्ष का दिल्ली के पास पहुंचना. इस समय मानसून का अक्ष दक्षिण से उत्तर की तरफ खिसक रहा है. इसके अलावा हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिससे बादलों में नम हवाओं का बहाव और तेज हो गया है. यही वजह है कि दिल्ली के ऊपर घने बादलों का डेरा है.

Advertisement

अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश की संभावना
इसी के साथ दिल्ली के पूरब हिस्से की बात करें तो यहां पर दक्षिण-पश्चिम से आ रही नम हवाओं का टकराव बंगाल की खाड़ी की नम हवाओं से हो रहा है जिससे घने बादल बन रहे हैं. मानसून का अक्ष पास होने की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने बादलों की मोटाई ज्यादा है लिहाजा यहां पर झमाझम बारिश का दौर तेज हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में यहां पर तमाम जगहों पर मूसलाधार बारिश की खासी संभावना है. राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर अगले 48 घंटों तक बने रहे की संभावना मौसम विभाग जता रहा है.

31 तारीख से मिलेगी राहत
जानकारों का कहना है कि 31 तारीख की रात से दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों को बारिश और बादलों से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन 1 अगस्त से दोबारा राजधानी के आसमान पर घने बादल उमड़-घुमड़ रहे होंगे. इसी के साथ 2 और 3 अगस्त को दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश का एक नया दौर फिर से शुरू हो जाएगा. कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि मानसून की रिमझिम फुहारों से 31 तारीख को फिलहाल मामूली राहत के अलावा अगले पूरे सप्ताह पीछा नहीं छूटने वाला.

Advertisement
Advertisement