International Trade Fair 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) चल रहा है. 14 नवंबर से शुरू हुआ ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलेगा. जिसमें आज शनिवार (19 नवंबर) से आम लोगों को एंट्री मिलेगी. बता दें कि इससे पहले 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस से जुड़े लोगों और स्पेशल पास वालों को ही ट्रेड फेयर में जाने की अनुमति थी.
आज यानी 19 नवंबर से ट्रेड फेयर में कोई भी व्यक्ति टिकट लेकर ट्रेड फेयर में जा सकता है. इस साल फेयर में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रोडक्ट की प्रदशर्नी है. जिसमें ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के एक्जीबिटर्स शामिल हैं. लद्दाख की लोक संस्कृति को दिखाता हुआ केंद्र शासित प्रदेश का पवेलियन पहली बार मेले का हिस्सा बना है. 19 से 27 नवंबर के बीच, ट्रेड फेयर में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. अगर आप भी वीकेंड पर ट्रेड फेयर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके मन में कई सवाल आ सकते हैं. जैसे बच्चों का टिकट कितने का होगा. अगर अपनी गाड़ी से ट्रेड फेयर जाना चाहते हैं तो पार्किंग कहां होगी और अगर दिल्ली मेट्रो से ट्रेड फेयर जाना है तो प्रगति मैदान में किस गेट से एंट्री होगी. आइए जानते हैं ट्रेड फेयर से जुड़े कई सवालों के जवाब.
> ट्रेड फेयर दिल्ली में कहां लगा है?
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) चल रहा है.
> ट्रेड फेयर में एंट्री की टाइमिंग क्या है?
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी।
> ट्रेड फेयर का टिकट कितने रुपये का है?
ट्रेड फेयर में एंट्री के लिए 80 रुपये जबकि बच्चे के टिकट के लिए 40 रुपये देने होंगे. वहीं, वीकेंड पर ट्रेड फेयर में जाने के लिए व्यस्क के टिकट के लिए 150 रुपये और बच्चे के टिकट के लिए 60 रुपये टिकट निर्धारित हैं.
> ट्रेड फेयर का टिकट कहां से मिलेगा?
प्रगति मैदान में टिकट खरीदने का कोई काउंटर नहीं है. ट्रेड फेयर की ऑफिशल वेबसाइट indiatradefair.com.iitf पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा 67 मेट्रो स्टेशनों से भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट खरीदे जा सकते हैं.
> किन मेट्रो स्टेशन पर मिलेगा ट्रेड फेयर का टिकट?
> कौन से मेट्रो स्टेशन से खरीद सकते हैं ट्रेड फेयर का टिकट?
प्रगति मैदान के गेट नं. 4 और 10 के रास्ते आम जनता के लिए मेले में प्रवेश मिलेगा. बिजनेस डे में आने वाले विजिटर्स के लिए गेट नं. 5 भी खुलेगा.
> ट्रेड फेयर में कौन से गेट से जाएं?
पार्किंग की क्या व्यवस्था?
मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर पार्किंग की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं, शेहशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर भी पार्किंग की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि, शनिवार और रविवार को लोगों को भैरों मंदिर पार्किंग, भैरों रोड, चिड़िया घर और भगवान दास रोड पर पार्किंग की इजाजत मिलेगी.
विशेष सुविधा का भी इंतजाम
सीनियर सिटीजन को प्रगति मैदान में अंदर ट्रेड फेयर में जाने के लिए गेट नं. 4 और 10 से ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी. वहीं, दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर की सुविधा मिलेगी.