scorecardresearch
 

इस साल ट्रेड फेयर भूल गया डिजिटल पेमेंट की मुहिम!

पंजाब के ट्रेडर सुनील कुमार साहनी की मानें तो कोई भी ग्राहक कार्ड पेमेंट या paytm के बारे में पूछ ही नहीं रहा है. लोग आराम से कैश दे कर समान खरीद रहे हैं.

Advertisement
X
ट्रेड फेयर
ट्रेड फेयर

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला यानी वर्ल्ड ट्रेड फेयर इस बार साइज में भले ही छोटा हो लेकिन लोगों का रुझान मेले के प्रति कम नहीं हुआ. स्टॉल में माल भले ही कम हो लेकिन ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. सालभर में एक बार लगने वाले इसी व्यापार मेले में पिछले साल डिजिटल पेमेंट की धूम थी. कैश कैरी किए बिना लोग आराम से बेधड़क शॉपिंग के लिए आ रहे थे लेकिन सालभर बाद इसी मेले में स्टार्टअप इंडिया की तो बात हो रही है लेकिन लोग डिजिटल इंडिया के कैशलेस कॉन्सेप्ट को भूल कर धड़ल्ले से कैश से शॉपिंग और बिजनेस कर रहे हैं.

पंजाब के ट्रेडर सुनील कुमार साहनी की मानें तो कोई भी ग्राहक कार्ड पेमेंट या paytm के बारे में पूछ ही नहीं रहा है. लोग आराम से कैश दे कर समान खरीद रहे हैं. कहीं- कहीं इक्का-दुक्का दुकानों में paytm की सुविधा नजर तो आई लेकिन फिर भी दुकानदार कैश पेमेंट को ही ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. लोगों की मानें तो उनका मानना है कि paytm से भुगतान में एक्स्ट्रा चार्ज देने से अच्छा है कि कैश पेमेंट कर दी जाए.

Advertisement

झारखंड से आए व्यापारी सूरज की मानें तो इस बार आईटीपीओ की तरफ से अपने स्टॉल पर कार्ड स्वाइपिंग मशीन को रखने को लेकर कोई सख्ती या शर्त नहीं रखी गई. लिहाजा किसी भी स्टॉल पर कोई कार्ड स्वाइपिंग मशीन नजर तक नहीं आई.

मेले में घूमने आए लोगों को यहां मिल रहे अलग-अलग राज्यों के सामान को खरीदने का सबसे ज्यादा क्रेज़ रहता है लिहाजा लोग अच्छी खासी शॉपिंग के ही मूड से ट्रेड फेयर आते हैं और चूंकि इस बार कार्ड स्वाइपिंग जैसी कोई व्यवथा नही है इसीलिए लोगों को अपने साथ कैश कैरी करना पड़ रहा है, जो कि चिंता का विषय है.

मेले में अपने परिवार के साथ घूमने आए अनुज ने बताया कि कैश कैरी करने में डर तो लगता है लेकिन यहां पर कैशलैस की कहीं भी कोई सुविधा नहीं है. इतने बड़े मेले में कार्ड शॉपिंग की व्यवथा ना होने पर अनुज ने नाराजगी भी जताई. अतंर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर की थीम स्टार्टअप इंडिया है लेकिन इस स्टार्टअप वाले न्यू इंडिया को डिजिटल बनाना भी उतना ही जरूरी है और इसीलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस व्यापार मेले में कैशलेस को बढ़ावा देना एक अच्छी पहल हो सकती है.

Advertisement
Advertisement