scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: ITBP में नारी शक्ति का शानदार प्रदर्शन, खेलों में जीते 17 पदक

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का खेल प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. खास बात ये है कि आईटीबीपी द्वारा जीते गए कुल 26 पदकों में से महिला खिलाड़ियों ने 17 पदक जीते हैं.  

Advertisement
X
विभिन्न खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले आईटीबीपी के खिलाड़ी.
विभिन्न खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले आईटीबीपी के खिलाड़ी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉकी टीम का रहा शानदार प्रदर्शन
  • कुश्ती में जीते तीन कांस्य पदक
  • पर्वतारोहियों ने हासिल की फतह

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के हौसलों को कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियां और संक्रमण का खतरा भी नहीं डिगा सका. इन चुनौतियों का सामना करते हुए आईटीबीपी के हिमवीरों ने पिछले कुछ महीनों में खेल के क्षेत्र में काफी शोहरत हासिल की है, जो खिलाड़ियों के उच्च मनोबल और समर्पण को दर्शाता है.

Advertisement

आईटीबीपी के खिलाड़ियों ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आईटीबीपी को विशेष तौर पर साहसिक खेलों के लिए जाना जाता है. बल के क्रेस्ट् में ही इसका मूल वाक्य शौर्य, दृढ़ता, कर्मनिष्ठा अंकित है. साहस व रोमांच आईटीबीपी की पेशेवराना जरूरतें हैं, जिनका कठिन अभ्यास बल को विश्वस्तरीय पर्वतारोहियों के संगठन की श्रेणी में शामिल करते हैं. 

पर्वतारोहियों ने हासिल की फतह 

वर्ष 2021 में अब तक आईटीबीपी के पर्वतारोहियों द्वारा देश-विदेशों में रिकॉर्ड 220 चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण कर फतह हासिल की गई है. वर्ष 2020 में जब देश में कोविड-19 के संक्रमण का आंकड़ा चरम पर था, तो आईटीबीपी के पर्वतारोहियों द्वारा 02 पर्वतारोहण अभियानों के दौरान 31 अगस्त को माउंट लियो पारगिल (22,222 फीट) और माउण्ट गंगोत्री-II (21,615 फीट) की चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण किया गया. 

बॉक्सिंग टीम का रहा जलवा 

Advertisement

20 दिसंबर 2020 को आईटीबीपी की सेंट्रल बॉक्सिंग टीम की सदस्य  मनीषा मौन ने 57 किलोग्राम भार कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में हमवतन खिलाड़ी साक्षी को हराकर जर्मनी के कोलोन में बॉक्सिंग विश्व कप प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता.  1 से 7 मार्च 2021 तक स्पेन के कैस्टेलियन में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट ‘बॉक्सम’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मनीषा को एलीट महिला टीम में भी चुना गया.

हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन 

22 जनवरी 2021 को आईटीबीपी की आइस हॉकी टीम ने गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर में 10वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यूटी लद्दाख को 5-1 से हराकर राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता जीत ली. आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में देश की 8 शीर्ष राष्ट्रीय टीमों ने भाग लिया. आईटीबीपी आइस हॉकी टीम 3 प्रतिष्ठित टूर्नामेंट- फायर एंड फ्यूरी कप, लद्दाख एलजी कप और खेलो इंडिया चैंपियनशिप में भी उप विजेता रही.

वुशु टीम का भी शानदार प्रदर्शन 

आईटीबीपी की वुशु टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित 29वीं सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया. कुल 7 पदक जीते, जिसमें 3 स्वर्ण पदक (महिलाओं की 45, 56 और 70 किलोग्राम भार कैटेगरी), 3 रजत पदक (महिलाओं की 52 और 56 किलोग्राम भार कैटेगरी ) और पुरुषों की 85 किलोग्राम भार कैटेगरी तथा पुरुषों की 90 प्लस किलोग्राम भार कैटेगरी में 1 कांस्य पदक जीता. महिलाओं की 56 किलोग्राम भार कैटेगरी में विद्यापति चानू ने स्वर्ण और संयोगिता सिंह ने रजत पदक जीता. प्रियंका ने 45 किलोग्राम भार कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. 70 किलोग्राम भार कैटेगरी में, मेनका देवी ने स्वर्ण पदक जीता. हरीश ने पुरुषों की 85 किलोग्राम भार कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया. 52 किलोग्राम में चोबा देवी ने रजत पदक तथा 90 प्लस किलोग्राम भार कैटेगरी में प्रदीप ने कांस्य पदक जीता. महिला टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती, जबकि आईटीबीपी की टीम ने चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया. 

Advertisement

 

जम्मू -कश्मीर के गुलमर्ग में ‘खेलो इण्डिया’ शीतकालीन खेलों के दूसरे संस्करण में आईटीबीपी स्कीयर प्रिंस कुमारी और बबीता ने महिलाओं की 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते. प्रिंस कुमारी ने महिलाओं की 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक तथा 1.4 किलोमीटर स्प्रिंट रेस में रजत पदक भी जीता. आईटीबीपी ने खेलों में 2 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते. बायथलॉन वुमन नेशनल में 7.5 किमी क्रॉस कंट्री में बल ने 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीता.

आईटीबीपी की केंद्रीय जूडो टीम के खिलाड़ी करमबीर का चयन 5 से 10 अप्रैल, 2021 तक किर्गिस्तान में आयोजित होने वाली एशिया ओशिनिया जूडो चैंपियनशिप 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है. वहीं 3 से 10 जनवरी 2021 तक नई दिल्ली  में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप ड्रेसाज में आईटीबीपी की केंद्रीय घुड़सवारी टीम के खिलाड़ी रावेश्वर सिंह राणा ने 2 रजत पदक जीते. 16 से 18 जनवरी 2021 तक भोपाल  में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय केनो मैराथन चैंपियनशिप में आईटीबीपी की सेंट्रल वाटर स्पोर्ट्स टीम की खिलाड़ी पीएच सोनिया ने 1 स्वर्ण पदक जीता.

कुश्ती में भी जलवा 

29 से 31 जनवरी 2021 तक उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित 23वीं सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में आईटीबीपी की केंद्रीय महिला कुश्ती टीम की खिलाड़ी विद्या रानी, अंजलि और जसप्रित ने 1-1 कांस्य पदक (कुल 03 कांस्य  पदक) जीते. कोविड-19 महामारी के समय में आईटीबीपी के खिलाड़ियों द्वारा अब तक 26 पदक जीते गए हैं, जिसमें से 17 पदक महिला खिलाड़ियों के नाम रहे.  (इनपुट- जितेंद्र सिंह)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement