देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 31 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली अफीम जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय उर्फ हनुमान (45), कैलाश (27), अंडा राम (38) और विनोद यादव (38) के रूप में हुई है.
पुलिस ने 31 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन की शुरुआत की. सूचना के मुताबिक अजय और कैलाश ड्रग्स की एक खेप दिल्ली के सराय काले खां बस स्टॉप पर डिलीवर करने वाले थे. इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह किलोग्राम अफीम बरामद की.
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने एक अन्य खेप के बारे में जानकारी दी, जो गुवाहाटी से ट्रांजिट में थी. 2 जनवरी को गुवाहाटी पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने अंडा राम को बेलटोला इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास से 8.15 किलोग्राम अफीम जब्त की.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विनोद यादव, जो एक ट्रक ड्राइवर है, इस गिरोह का मुख्य सदस्य है और एक बड़ी खेप की डिलीवरी के लिए उसे जिम्मेदारी मिली थी. 10 जनवरी को पुलिस ने विनोद यादव को कालिंदी कुंज के पास से गिरफ्तार किया. उसके ट्रक की तलाशी लेने पर 16.6 किलोग्राम अफीम बरामद की गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह मणिपुर से दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में अफीम की सप्लाई करता था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और पूरे नेटवर्क को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा.