scorecardresearch
 

सोनिया के कहने पर चिदंबरम से मिलने तिहाड़ पहुंचे कांग्रेसी, नहीं मिली इजाजत

तिहाड़ में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जेल पहुंचा, लेकिन इजाजत नहीं मिलने के कारण इन नेताओं की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.

Advertisement
X
तिहाड़ में कैद चिदंबरम से कांग्रेस नेताओं की नहीं हो सकी मुलाकात (फोटो-IANS)
तिहाड़ में कैद चिदंबरम से कांग्रेस नेताओं की नहीं हो सकी मुलाकात (फोटो-IANS)

Advertisement

  • तिहाड़ में जेल नंबर 7 में बंद हैं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम
  • कोर्ट ने कल 19 सितंबर तक के लिए उन्हें भेजा था तिहाड़ जेल
  • INX मीडिया केस में 22 अगस्त को गिरफ्तार हुए थे चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिलने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तिहाड़ जेल पहुंचा, लेकिन इजाजत नहीं मिलने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. एक दिन पहले चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा गया था.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर मुकुल वासनिक, पीसी चाको, अविनाश पांडेय और माणिक टैगोर समेत कई नेता पहुंचे. हालांकि, इन नेताओं की चिदंबरम से मुलाकात नहीं हो पाई, क्योंकि आवंटित समय के दौरान वहां काफी भीड़ थी.

जब इन कांग्रेसी नेताओं के मुलाकात का वक्त आया तो समय खत्म हो चुका था. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जेल अधीक्षक से मुलाकात की और चिदंबरम का हालचाल जाना. चिदंबरम कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते हैं और कई बार पार्टी के संकटमोचक के रूप में सामने भी आए.

Advertisement

जेल नंबर 7 में चिदंबरम कैद

पूर्व केंद्रीय मंत्री तिहाड़ में जेल नंबर 7 में बंद हैं. कोर्ट के आदेश पर उन्हें अलग सेल में रखा गया है. इसी जेल में पिछले साल चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी रहे. कार्ति ने 23 दिन जेल में गुजारी थी. उनको 28 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

तिहाड़ जेल के जिस हिस्से में पूर्व वित्त और गृह मंत्री कैद हैं, यासीन मलिक, क्रिश्चियन मिशेल और दीपक तलवार अब उनके पड़ोसी हो गए हैं. चिदंबरम का नया पता जेल नंबर 7, वार्ड नंबर 2 और सेल नंबर 15 है.

19 सितंबर तक रहेंगे तिहाड़

इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को 19 सितंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया. तिहाड़ जेल में चिदंबरम की एंट्री गेट नंबर चार से हुई. बीती रात जेल में जाने से पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिर डिनर में रोटी, दाल और चावल दिया गया.

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनको 5 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रखा गया और कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया. जहां वह 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहेंगे. इस दौरान उनका 74वां जन्मदिन भी पड़ेगा जो उन्हें जेल में मनाना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement