स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए क्रिकेटर अजीत चंदीला ने एक मौके पर मुंबई से ढाई लाख में अपने लिए 2 जींस खरीदी थी. इसके अलावा उसने एक लाख की कीमत की विदेशी कंपनी की एक घड़ी भी खरीदी थी और इन तमाम खरीददारी का पेमेंट किया था अमित सिंह ने. अमित सिंह पूर्व क्रिकेटर है और इस समय सट्टेबाजी के खेल का खिलाड़ी है.
दिल्ली पुलिस ने रविवार को स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार किए गए तीनों क्रिकेटरों से 10 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कई बार श्रीसंत रो पड़े.
इसी बीच आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये तीनों गिरफ्तारी महाराष्ट्र के औरंगाबाद से की है. इनमें दो बुकी बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरी पूर्व रणजी खिलाड़ी है.
मनीष बुदेवा अजीत चंदीला को कई सालों से जानता था और वह उसके साथ प्रैक्टिस किया करता था. पुलिस इस मामले में एक और रणजी खिलाड़ी बाबू राव यादव को भी तलाश कर रही है. बाबू राव रेलवे के लिए क्रिकेट खेलता है. बाबू राव यादल नागपुर का रहने वाला है. पुलिस को शक है कि ये भी फिक्सिंग के खेल में शामिल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक औरंगाबाद से गिरफ्तार दोनों बुकी सुनील भाटिया और किरन डोले ही खिलाड़ियों को डी कंपनी और टाइगर मेमन के नाम पर धमकाते थे और फिक्सिंग करने को कहते थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुनील और किरन इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार बुकी टिक्कू मंडी के लिए काम करते थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजीत चंदीला ने एक मौके पर मुंबई से ढाई लाख में अपने लिए 2 जींस खरीदी थी.
जब दिल्ली पुलिस की टीम श्रीसंत को गिरफ्तार करने पहुंची थी तो उसने पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश की थी. श्रीसंत ने पुलिसकर्मी पर अपना मोबाइल दे मारा था, यही नहीं गिरफ्तार करने से पहले श्रीसंत महाराष्ट्र और केरल के सीएम को फोन करने की धौंस दे रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक स्पॉट फिक्सिंग रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम श्रीसंत को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई गई थी. पुलिस ने श्रीसंत को हिरासत में लेने के लिए मुंबई के कार्टर रोड के पास उनकी कार रुकवाई. बताया जाता है कि कार में श्रीसंत के साथ लड़कियां भी थीं. पुलिस ने जब श्रीसंत को हिरासत में लेने की कोशिश की तो वह भड़क गए. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी का खूब विरोध किया.
स्पॉट फिक्सिंग के इस मामले में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने भी सख्ती दिखाई है. श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के खिलाफ उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने लोगों को धोखा देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. वहीं रविवार को चेन्नई में बीसीसीआई की बैठक तीनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने ने संकेत दिए कि दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई मामले की आंतरिक जांच करेगी.
क्रिकेट को कलंकित करने वाले फिक्सिंग के इस खेल के तारों को सुलझाने के लिए पुलिस मुंबई के होटल के उन कमरों की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है, जिनमें श्रीसंत और जीजू जनार्दन ठहरे हुए थे.
पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि 13 मई से लेकर 15 मई तक इन कमरों में कौन-कौन लोग आए थे. मुंबई में आज भी छापेमारी करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक खास टीम मुंबई पहुंच चुकी है. दिल्ली पुलिस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के कई दूसरे बैंक खातों की पड़ताल भी कर रही है. पुलिस ये भी पड़ताल कर रही है कि इन आरोपी क्रिकेटरों ने हाल के दिनों में कहां-कहां से शॉपिंग की है.
इधर स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा करने वाली दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नीरज कुमार ने आजतक से सीधी बातचीत में दावा किया है कि तीनों खिलाड़ियों पर सोच समझकर और कानूनी दावपेंच को जानते हुए हाथ डाला है. नीरज कुमार ने कहा कि हमारे पास इतने सबूत हैं कि उनके पास कबूल करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. उनको जब सबूत दिखाए तो वो नकार नहीं पाए.
तो ये हैं 'फटाफट क्रिकेट' के 'श्री 420'...
IPL Spot Fixing: ये हैं फिक्सिंग के Code words...
VIDEO: देखें 9 मई को स्पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
VIDEO: देखें 15 मई को स्पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
'क्रिकेटरों को फांसने के लिए हुआ लड़कियों का इस्तेमाल'
'Spot Fixing' के पीछे 'D कंपनी' का खेल!
दागी क्रिकेटरों ने कबूला 'स्पॉट फिक्सिंग' का गुनाह