scorecardresearch
 

IPS अधिकारी ने लिखी किताब, कैंसर मरीजों को दान करेंगे इससे मिला पैसा

इस समारोह में जितेंद्र मणि ने अपनी भावपूर्ण कविताओं का पाठ किया. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक से होने वाली आय का 50 प्रतिशत एम्स अस्पताल के गरीब कैंसर रोगी बच्चों पर खर्च होगा.

Advertisement
X
आईपीएस अधिकारी ने लिखी किताब
आईपीएस अधिकारी ने लिखी किताब

Advertisement

दिल्ली के एक डीसीपी ने अनोखी पहल की है.  पुलिस उपायुक्त डीसीपी जितेंद्र मणि ने एक पुस्तक लिखी है, जिसका नाम है 'कहीं तो हंसी हो'. ये पुस्तक कविताओं का संग्रह है. पुस्तक उन्होंने स्वर्गीय पत्नी किरण मणि त्रिपाठी को समर्पित की है.

इसका लोकार्पण दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया. इस दौरान कई IPS अधिकारी और कई लोग मौजूद थे. डीसीपी जितेंद्र ने इस दौरान कहा कि वह इस पुस्तक से होने वाली कमाई का 50 फीसदी एम्स अस्पताल के गरीब कैंसर रोगी बच्चों पर खर्च करेंगे.

इसका लोकार्पण दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 5 अगस्त को शाम 5 बजे किया गया. आईपीएस दीपक मिश्रा,   प्रोफेसर पीबी शर्मा, वीसी, एमिटी यूनिवर्सिटी जीजीआर और प्रेसिडेंट ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन, भारत विश्वविद्यालय के संघ के अध्यक्ष चांसलर प्रोफेसर पी आर त्रिवेदी, बीपी मिश्रा सेवा निवृत्त आईआरएस अधिकारी, अजीत दुबे अध्यक्ष विश्व भोजपुरी सम्मेलन, राम महेश मिश्रा निर्देशक विश्व जागृति मंच के द्वारा इसका लोकार्पण किया गया.

Advertisement

इस पुस्तक को अनामिका प्रकाशन इलाहाबाद द्वारा प्रकाशित किया गया है. इसका मूल्य 250 रुपये रखा गया है. यह पुस्तक एमेजॉन पर ऑनलाइन उपलब्ध है. जल्द ही फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगी.

इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी श्री अमरेंद्र खटुआ, विशेष आयुक्त  श्री प्रवीण रंजन, संयुक्त आयुक्त दक्षिण श्री देवेश श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त एके सिंह, अपर आयुक्त श्री ऐ के सिंगला, डीसीपी ऐस के तिवारी और तमाम वरिष्ठ पुलिस कार्यकर्ता और सेवानिवृत्त कई अधिकारी इस समारोह में उपस्थित थे. कार्यक्रम को जयति ओझा आरजेएफएम चैनल द्वारा संचालित  किया गया था.

Advertisement
Advertisement