scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग और सुशील कुमार शिंदे के बीच उलझी दिल्ली की सियासत!

दिल्ली को चलाने वाले तीन चेहरे (अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग और सुशील कुमार शिंदे) इस कदर उलझ चुके हैं कि दिल्ली चलेगी कैसे और सरकार बचेगी कितने घंटे ये सवाल बड़ा होता जा रहा है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली को चलाने वाले तीन चेहरे (अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग और सुशील कुमार शिंदे) इस कदर उलझ चुके हैं कि दिल्ली चलेगी कैसे और सरकार बचेगी कितने घंटे ये सवाल बड़ा होता जा रहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता की दुहाई दे रहे हैं और सवाल जन लोकपाल बिल को स्टेडियम में पास कराने के लिए कह रहे हैं. उप-राज्यपाल नजीब जंग जन लोकपाल को लेकर ट्रांजैक्शन बिजनेस नियम की दुहाई दे रहे हैं और सवाल स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था न दे पाने के दिल्ली पुलिस की चिट्ठी पर कर रहे हैं. गृहमंत्री शिंदे संविधान की दुहाई देकर सवाल केजरीवाल के कामकाज के तौर-तरीकों पर ही उठा रहे हैं.

तो फिर दिल्ली का रास्ता जाता किधर है?

  • केजरीवाल बिना जनलोकपाल के रह नहीं सकते.
  • दिल्ली पुलिस अपनी फजीयत के बाद केजरीवाल की स्टेडियम में विधानसभा का सत्र बुलाने को सफल होने दे नहीं सकती.
  • शिंदे केंद्र के कानून और सियासत से बंधे हैं, जिसका छत्तीस का आंकड़ा केजरीवाल से है.

केजरीवाल अगर जन लोकपाल के सवाल पर कुर्सी छोड़ कर चुनाव मैदान में उतर जाएं, तो झटके में दिल्ली के वोटरों में वो हीरो बन जाएंगे. लेकिन तब केजरीवाल की लड़ाई फिर दिल्ली में ही सिमट जाएगी और दिल्ली की सत्ता राष्ट्रपति शासन के जरिए एलजी के हाथ में आ जाएगी.

Advertisement

उस वक्त एलजी अपने गवर्नेंस से केजरीवाल के दौर को मात देने की कोशिश करेंगे और शिंद दिल्ली की सत्ता चलाने में एलजी की पूरी मदद करेंगे. क्योंकि एक तरफ इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में केजरीवाल के कूदने का मतलब होगा अगले चुनाव में बहुमत यानी कम से कम 36 सीटें जीतना.

संकेत साफ है केजरीवाल ऐसी हालत में एलजी, शिंदे और केंद्र सरकार को घेरेंगे. बड़ी बात ये है कि यह काम वह सीएम पद पर बने रहकर ही कर सकते हैं. तो दिल्ली का रास्ता अभी और उलझेगा क्योंकि केजरीवाल स्टेडियम में जन लोकपाल को लेकर विधानसभा सत्र न कर पाने का ठीकरा एलजी के जरीए दिल्ली पुलिस पर फोड़ रहे हैं, यानी धीरे-धीरे टकराव चरम पर होगा.

Advertisement
Advertisement