scorecardresearch
 

तेजी से पैर पसार रहा है डेंगू, क्या मौत आंकड़ा छुपा रही है नॉर्थ एमसीडी

बुधवार को नॉर्थ एमसीडी की स्थाई समिति की बैठक में डेंगू के मसले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के मुताबिक निगम डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े को छुपा रही है. विपक्ष ने सबूत के तौर पर बकायदा एक डेथ सर्टिफिकेट भी पेश किया गया जिसकी एक्सक्लूसिव कॉपी दिल्ली आजतक के पास है.

Advertisement
X
डेंगू से मौत
डेंगू से मौत

बुधवार को नॉर्थ एमसीडी की स्थाई समिति की बैठक में डेंगू के मसले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के मुताबिक निगम डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े को छुपा रही है. विपक्ष ने सबूत के तौर पर बकायदा एक डेथ सर्टिफिकेट भी पेश किया गया जिसकी एक्सक्लूसिव कॉपी दिल्ली आजतक के पास है.

Advertisement

राजधानी में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. मगर इस मसले पर निगम ने जो आंकड़े अबतक मुहैया कराए हैं उसके मुताबिक दिल्ली में डेंगू के अबतक 255 मामले सामने आए हैं और इसमें अबतक किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई है. लेकिन बुधवार को हुई स्थाई समिति की बैठक में नेता विपक्ष ने दिल्ली आजतक की ओर से मिले एक डेथ सर्टिफिकेट को स्थाई समिति में पेश किया. मृत्यु प्रमाणपत्र में साफ तौर पर संतोष नाम की महिला की मौत की वजह डेंगू को बताया गया है.

नॉर्थ एमसीडी में विपक्ष के नेता मुकेश गोयल ने बताया कि डेंगू को लेकर बीजेपी दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है. हालांकि डेथ सर्टिफिकेट सामने आने पर स्थाई समिति के अध्यक्ष को भी मानना पड़ा कि दिल्ली में डेंगू से मौत हुई है जिसका आंकड़ा निगम के पास नहीं है.

Advertisement

दिल्ली में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले नॉर्थ एमसीडी में सामने आए हैं. लेकिन खतरा आगे चलकर और बढ़ सकता है. क्योंकि खुद एमसीडी का मानना है कि उसके पास डेंगू की रोकथाम में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों का स्टॉक बेहद कम है. दवाइयों की कमी से साफ है कि आने वाले दिनों में दिल्ली को डेंगू के डंक से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

एमसीडी को हर हफ्ते डेंगू के मरीजों के आंकड़े दिए जाते हैं. एमसीडी के आंकड़ों के मुताबिक डेंगू के मरीज तो बढ़ रहे हैं लेकिन उसके आंकड़ों में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या वाकई में एमसीडी के पास मौत के आंकड़े नहीं पहुंच रहे हैं या फिर जानबूझकर मौत का आंकड़ा छुपाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement