scorecardresearch
 

UPSC Result: पिता कॉन्स्टेबल, मां ASI और अब बिटिया रानी बनेंगी कलेक्टर, इशिता राठी ने टॉप 10 में बनाई जगह

दिल्ली की इशिता राठी ने भी यूपीएससी 2021 की परीक्षा में सफलता पाई है और वो देश के टॉप 10 प्रतिभागियों में शामिल हैं. इशिता के पिता जहां दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं वहीं उनकी मां दिल्ली पुलिस में ही एएसआई के पद पर तैनात हैं.

Advertisement
X
दिल्ली की इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप 10 में बनाई जगह
दिल्ली की इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप 10 में बनाई जगह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली की इशिता राठी को भी यूपीएससी परीक्षा में मिली सफलता
  • दिल्ली पुलिस में तैनात हैं इशिता राठी के माता-पिता

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास कर आईएएस बनना इसकी तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट का सपना होता है. अब दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई मीनाक्षी राठी और हेड कॉन्स्टेबल आईएस राठी की बेटी इशिता ने अपने माता-पिता के इस सपने को पूरा किया है.

Advertisement

एएसआई मीनाक्षी राठी और हेड कॉन्स्टेबल आईएस राठी की बेटी इशिता राठी ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की, जिसके बाद उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. इशिता ने स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से पूरी की है.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 के नतीजे आने के बाद दिल्ली की रहने वाली इशिता राठी ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. इशिता राठी ने तीसरे प्रयास में अपनी मनचाही मंजिल पायी है.

इशिता ने डीएवी पब्लिक स्कूल में शुरुआती पढ़ाई के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स विषय में ही मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए की पढ़ाई पूरी की.

परीक्षा में सफल होने के बाद इशिता राठी ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था और जब परिणाम आया तो यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.

Advertisement

इशिता राठी ने बताया कि वो परिणाम आने के बाद खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हैं. इशिता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के लोगों को मुझ पर काफी भरोसा था और परिणाम आने के बाद से काफी खुश हैं.

इशिता ने आईएएस को अपनी पहली वरीयता दी है, वह बताती हैं कि यह परीक्षा काफी कठिन है, इसलिए जरूरी है कि पूरी तरह इस पर फोकस किया जाए, अपने ऊपर भरोसा रखकर परीक्षा दें जिसके बाद चयन की संभावना बढ़ जाती है.

यह पूछे जाने पर कि इस साल टॉप-3 में लड़कियों ने बाजी मारी है इसे वो कैसे देखती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि लड़कियों का झंडा यूपीएससी में लहरा रहा है. यह एक सकारात्मक बदलाव है.

इशिता राठी का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है. इशिता के पिता का नाम आईएस राठी है जो दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं वहीं उनकी मां मीनाक्षी राठी सरिता विहार में एएसआई के पद पर तैनात हैं जबकि इशिता का भाई भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. इशिता के चाचा सीबीआई में हैं.

ये भी पढ़ें:

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement