दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी और उसके साथी रिजवान व अरशद को अरेस्ट किया है. शाहनवाज के ठिकाने से आईईडी बनाने का सामान और पिस्टल बरामद हुआ है. जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि ये सभी अलग-अलग तंजीम से ऑनलाइन जुड़े हुए थे. इन लोगों ने अहमदाबाद (गुजरात) में रेकी की थी. शाहनवाज माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसने हिंदू लड़की से शादी की, जिसका नाम बसंती पटेल था, जो कि धर्म परिवर्तन करने के बाद मरियम बन गई.
स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि तीन लोगों पर पिछले महीने एनआईए ने इनाम रखा था. इसमें मोहम्मद शाहनवाज भी एक था. उसे जैतपुर दिल्ली और अरशद को मुरादाबाद व रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. इसके ठिकाने हथियार और आईईडी बनाने का सामान और जिहादी लिटरेचर बरामद हुआ है.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई का आतंक में इस्तेमाल!
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पश्चिमी और उत्तरी भारत में रेकी की. यहां काफी दिन बिताए. इनको अलग-अलग टास्क दिया गया था. माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई के चलते शाहनवाज को ब्लास्ट का नॉलेज था. इसने बम बनाने के कई प्रयोग किए. इसे इंटरनेट का भी बहुत नॉलेज है. इसकी पत्नी बसंती पटेल जो इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मरियम बन गई, वो अभी फरार है. शाहनवाज हजारी बाग का रहने वाला है.
आजमगढ़ का रहने वाला है मौलाना रिजवान
वहीं अरशद वारसी झारखंड का रहने वाला है. उसने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. मोहम्मद रिजवान मौलाना है और आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इसने कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई की है. इन लोगों को अधिक से अधिक लोगों की जान लेने के लिए ब्लास्ट करने थे. साथ ही इसमें कई बड़े लोगों को भी टारगेट करना है.
एक चोरी से हुआ आतंक की फैक्ट्री का खुलासा!
शाहनवाज का नाम सबसे पहले तब सामने आया जब पुणे पुलिस ने दो लोगों इमरान और यूसुफ को पकड़ा. ये दोनों मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़े गए थे. मगर शाहनवाज फरार हो गया था. शुरुआत में पुणे पुलिस को लगा था कि ये छोटे चोर हैं. मगर, पूछताछ में पता चला कि ये सिर्फ चोर नहीं बल्कि ISIS के आतंकवादी हैं. वहां के स्लीपर सेल का हिस्सा हैं.
महाराष्ट्र ATS की जांच फिर NIA को ट्रांसफर हुआ केस
इसके बाद पुलिस शाहनवाज के घर पहुंची थी. वहां से आपत्तिजनक साहित्य और आईईडी बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान बरामद किया. इसके बाद मामले को महाराष्ट्र ATS को ट्रांसफर किया गया. ATS ने कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे NIA को ट्रांसफर किया गया था.
रविवार रात दो सहयोगियों के साथ पकड़ा गया
NIA ने 7 लोगों को हिरासत में लिया. हाल ही में NIA ने 4 आतंकियों की फोटो भी जारी की थी. इन पर 3- 3 लाख का इनाम था. शनिवार को NIA ने दिल्ली पुलिस और पुणे पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान टीमों को कोई सफलता नहीं मिली थी. मगर, रविवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया.
प्रैक्टिस के लिए पुणे के जंगलों में किया ब्लास्ट
शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. जांच में पता चला है कि शाहनवाज और उसके मॉड्यूल के सदस्य पूरे उत्तर भारत में हमले करना चाहते थे. इसकी प्रैक्टिस के लिए आतंकियों ने पुणे के जंगलों में ब्लास्ट भी किया था.