दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आयकर विभाग ने सत्येंद्र जैन को एक और नोटिस जारी किया है. आयकर विभाग ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाला कारोबियों से संबंधों के सबूत मिलने का दावा किया है. 26 दिसंबर को आईटी ने जैन को पहला नोटिस जारी किया था.
ये नोटिस दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर ने सत्येंद्र जैन को भेजा था. आयकर विभाग ने ये नोटिस साल 2011-12 के लिए भेजा था.
मिली जानकारी के अनुसार इस साल जैन ने अपनी सालाना आय 8 लाख रुपये बताई थी. जबकि विभाग की जांच में पाया गया कि जैन की कंपनियों के कर्मचारियों ने कोलकाता के हवाला कारोबारियों को नकद राशि पहुंचाई थी. हालांकि जैन इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दे रहे हैं. दूसरी तरफ पंजाब चुनाव से पहले ऐसे ही कई आरोपों की आशंका भी जता रहे हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि पहले नोटिस का जवाब जैन दे चुके हैं. अब दूसरे नोटिस का जवाब दिया जाएगा.