दिल्ली के चुनावी संग्राम में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा ना करने पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता को अब अरविंद केजरीवाल और जगदीश मुखी में से किसी एक को चुनना होगा.
सिसोदिया ने सीधे और स्पष्ट तौर पर कहा कि नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने से रहे, तो निश्चित तौर दिल्ली में जगदीश मुखी बीजेपी का चेहरा होंगे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कैबिनेट द्वारा उपराज्यपाल की सिफारिश को मंजूरी मिलने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपने अभियान की धार तेज कर दी है. सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल एंड कंपनी ने जगदीश मुखी को निशाने पर रखा है.
दूसरी ओर बीजेपी नेता जगदीश मुखी ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में संसदीय दल उचित समय पर इस बारे में फैसला करेंगे. हमने राज्यों में कई प्रयोग किए हैं. ये केजरीवाल की मजबूरी है कि वो मुझसे अपनी तुलना करें और मेरे नाम की माला जपे.
आम आदमी पार्टी के समर्थकों का उत्साह भले ही चरम पर हो, लेकिन लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के सामने केजरीवाल का जादू टिक नहीं पाया. जबकि बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्य चुनावों में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
49 दिनों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मुखी ने कहा कि विधायक बनने के बाद केजरीवाल कभी अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं गए. हमारे हजारों कार्यकर्ता केजरीवाल को कहीं भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
मुखी ने कहा, 'दिल्ली में राष्ट्रपति शासन के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं. आम आदमी पार्टी के नेता को बीजेपी से सवाल करने का कोई हक नहीं है. बीजेपी दिल्ली में चुनाव के लिए तब से तैयार है जब केजरीवाल ने जनता की जिम्मेदारी से पल्ला छाड़ लिया था.