scorecardresearch
 

चीन पर नजर रखने वाली ITBP की महिला कमांडोज अब संभालेंगी ट्रैफिक

सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर ज्यादातर अर्धसैनिक बलों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं, जिसमें CRPF, BSF, CISF, ITBP और एनडीआरएफ सहित दूसरे अर्धसैनिक बलों के कार्यालय भी शामिल हैं.

Advertisement
X
ITBP की हाईली ट्रेंड महिला कमांडोज
ITBP की हाईली ट्रेंड महिला कमांडोज

Advertisement

भारत-चीन की सरहद की सुरक्षा देखने वाली ITBP ने पहली बार ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम संभाला है. गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम दिया गया है. क्योंकि सीजीओ कॉम्प्लेक्स बेहद व्यस्त और सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है, इसलिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम ITBP की महिला जवानों को दिया गया है. इसके लिए ITBP की एक प्लाटून यानी 40 महिला जवानों को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए तैनात किया गया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिया 2 सप्ताह का प्रशिक्षण

ITBP की इन बेहद प्रशिक्षित महिला जवानों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से 2 सप्ताह का प्रशिक्षण दिलवाकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ITBP ने तैनात किया है.

आपको बता दें की सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर ज्यादातर अर्धसैनिक बलों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं, जिसमें CRPF, BSF, CISF, ITBP और एनडीआरएफ सहित दूसरे अर्धसैनिक बलों के कार्यालय भी शामिल हैं. ITBP की महिला जवानों की यहां पर तैनाती के बाद यहां की सुरक्षा तो खास रहेगी ही साथ ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर ट्रैफिक मैनेजमेंट भली-भांति हो सकेगा.

Advertisement

सीजीओ कॉम्प्लेक्स में रोज आते-जाते हैं 15,000 लोग

जानकारी के मुताबिक सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर प्रतिदिन करीब 15,000 से ज्यादा कर्मचारी आते जाते हैं और प्रतिदिन करीब 4000 गाड़ियों का मूवमेंट होता है. आम दिनों में यह देखा गया है कि सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर इतनी ज्यादा गाड़ियां और लोगों के आने की वजह से भीड़ भाड़ जैसी स्थिति बन जाया करती थी. जिसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया कि यहां पर ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम ITBP की महिला विंग के जरिए करवाया जाए, जिसे अब अमली जामा पहना दिया गया है.

सीजीओ कॉम्प्लेक्स के चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगी ITBP की ये महिला जवान

सूत्रों के मुताबिक सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर सिर्फ 1000 वाहनों के पार्किंग की सुविधा है, पर CISF ने 2,500 वाहनों के लिए पास जारी कर रखे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक और गाड़ियों की पार्किंग में बड़ी समस्या आ रही थी. यही वजह है कि ITBP की यह 40 महिला जवान सीजीओ कॉम्प्लेक्स के चप्पे-चप्पे में मौजूद रहेंगी और ट्रैफिक मैनेजमेंट का पूरा हाल दुरुस्त रखेंगी.

Advertisement
Advertisement