scorecardresearch
 

अगले महीने शुरू हो सकता है ITO मेट्रो स्टेशन

पिछले कई महीनों के इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो के आईटीओ स्टेशन के अगले महीने शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इस मार्ग पर जून महीने के पहले हफ्ते में सुरक्षा जांच की जा सकती है जिसके बाद इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

पिछले कई महीनों के इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो के आईटीओ स्टेशन के अगले महीने शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इस मार्ग पर जून महीने के पहले हफ्ते में सुरक्षा जांच की जा सकती है जिसके बाद इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

Advertisement

मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा इस रूट पर दो जून को सुरक्षा निरीक्षण किए जाने की संभावना है और उनकी हरी झंडी मिलते ही मंडी हाउस से आईटीओ के बीच यात्री सेवा शुरू कर दी जाएगी. सूत्रों ने बताया, ‘यह सब उनके प्रतिवेदन पर निर्भर करता है. यदि यह सकारात्मक रहता है तो हम तुरंत सेवा शुरू कर देंगे, लेकिन यदि वह कोई खामी बताते हैं जिसे दुरुस्त किया जाना है तो थोड़ा विलंब हो सकता है.’

हाल ही में शहरी विकास मंत्रालय ने मेट्रो रेलवे आम नियम-2013 में संशोधन किया था जिससे दिल्ली मेट्रो को एकल रूट पर परिचालन की अनुमति मिल गई थी. मंडी हाउस से आईटीओ के बीच एक लाइन का निर्माण कार्य इस साल जनवरी में पूरा कर लिया गया था.

इस स्टेशन के शुरू होने से लगभग 22,000 यात्रियों को प्रतिदिन लाभ पहुंचेगा जिनके 2021 तक बढ़कर 31,000 प्रतिदिन होने की उम्मीद है और इससे दिल्ली मेट्रो को सालाना आठ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement