पिछले कई महीनों के इंतजार के बाद दिल्ली मेट्रो के आईटीओ स्टेशन के अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है. इस मार्ग पर जून महीने के पहले हफ्ते में सुरक्षा जांच की जा सकती है. जांच के बाद इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा इस रूट पर दो जून को सुरक्षा निरीक्षण किए जाने की उम्मीद है. हरी झंडी मिलते ही मंडी हाउस से आईटीओ के बीच यात्री सेवा शुरू कर दी जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, 'यह सब उनके प्रतिवेदन पर निर्भर करता है. निरीक्षण सकारात्मक होने पर तुरंत सेवा शुरू कर दी जाएगी. निरीक्षण के बाद यदि कोई खामी हुई तो उसे दुरूस्त करने में थोड़ी देर हो सकती है.' हाल ही में शहरी विकास मंत्रालय ने मेट्रो रेलवे आम नियम-2013 में संशोधन किया था जिससे दिल्ली मेट्रो को एकल रूट पर परिचालन की अनुमति मिल गई थी. मंडी हाउस से आईटीओ के बीच एक लाइन का निर्माण कार्य इस साल जनवरी में पूरा कर लिया गया था.
इस स्टेशन के शुरू होने से लगभग 22,000 यात्रियों को प्रतिदिन फायदा पहुंचेगा. जिसके 2021 तक बढ़कर 31,000 प्रतिदिन होने की उम्मीद है. इससे दिल्ली मेट्रो को सालाना आठ करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.
-इनपुट भाषा