राजधानी का लोकप्रिय व्यापार मेला जिसका लोग सालभर इंतजार करते हैं उसे लेकर कई दिनों से सुना जा रहा हैं कि ये साल प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर का आखिरी साल है. लेकिन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) ने घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला हर वर्ष की तरह प्रगति मैदान में ही लगेगा.
दरअसल इस वर्ष प्रगति मैदान में रेनोवेशन का काम शुरू हो जाएगा, जिसमें कुछ हॉल्स को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा, इसी कारण यह खबर चर्चा में थी कि अगले वर्ष ट्रेडफेयर का आयोजन प्रगति मैदान में नहीं किया जाएगा.
लेकिन ITPO ने ये साफ कर दिया कि ट्रेड फेयर हर साल प्रगति मैदान में ही लगता रहेगा, हालांकि इस घोषणा में ये भी कहा गया कि अबसे सारे पवेलियन हेंगर में बनेंगे. इस बार एक्सपेरिमेंट के तौर पर हरियाणा पवेलियन को हेंगर में लगाया गया था और ये एक्सपेरिमेंट सफल रहा. इसी तरह से हर पवेलियन को हॉल्स में न लगाकर हेंगर में लगाया जाएगा.