दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री रह चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी ने विधानसभा स्पीकर के लिए अपना दावा ठोंक दिया है. मजे की बात है कि मुखी को उपराज्यपाल ने सदन में उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए पहले प्रो-टेम (अस्थाई) स्पीकर बनने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन पार्टी के आदेश का हवाला देकर उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
दरअसल बीजेपी पहले ही उन्हें स्पीकर पद के लिए मैदान में उतारने की योजना बना चुकी थी. पार्टी का मानना था कि मुखी के प्रो-टेम स्पीकर बनने से सरकार के खिलाफ विपक्ष का एक वोट खराब होगा, क्योंकि स्पीकर वोट नहीं डाल सकते.
लेकिन केजरीवाल सरकार की ओर से बहुमत साबित किए जाने के बाद स्पीकर का चुनाव औपचारिकता भर रह गई है. लेकिन बीजेपी की ओर से मुखी मैदान में उतर चुके हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से जंगपुरा के विधायक एम.एस. धीर को उतारा गया है.