जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन निकली शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त (Jahangirpuri Demolition) कराने के लिए अभियान छेड़ दिया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई रोक दी गई. हालांकि इससे पहले बुलडोजर ने कई निर्माण ध्वस्त कर डाले थे. सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर आज सुनवाई होनी है वहीं इस मसले पर अब सियासी घमासान छिड़ गया है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इस कार्रवाई की जद में आए लोगों से मिलने जहांगीरपुरी पहुंच गए जहां उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. तो अब कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी अपने नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी भेजने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें - Delhi Jahangirpuri: जहांगीरपुरी में चलेगा बुलडोजर या जारी रहेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई
एमसीडी की इस कार्रवाई के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है.
AISA ने आज दोपहर 2 बजे जामिया में प्रदर्शन का ऐलान किया है. NSUI ने भी कहा है कि देशभर में मुसलामानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार, अन्याय और जहांगीरपुरी में गरीबों के घर, दुकान और इबादतगाह पर बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. NSUI की JNU इकाई ने आज यानी 21 अप्रैल को गंगा ढाबा से साबरमती तक प्रोटेस्ट का आह्वान किया है.
जहांगीरपुरी जाएगा कांग्रेस का डेलिगेशन
कांग्रेस के 15 नेताओं का डेलिगेशन जहांगीरपुरी के प्रभावित इलाकों में जाएगा. कांग्रेस के इस डेलिगेशन में अनिल चौधरी, शक्ति सिंह गोहिल, अजय माकन के साथ ही सुभाष चोपड़ा, हारून युसूफ, देवेंद्र यादव, इमरान प्रतापगढ़ी और कृष्णा तीरथ शामिल हैं. अजय माकन ने ट्वीट कर बगैर किसी नोटिस के निर्माण ध्वस्त किए जाने को गैरकानूनी कार्रवाई बताया है.
22 अप्रैल को जाएगा TMC डेलिगेशन
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी TMC भी पांच सांसदों का डेलिगेशन जहांगीरपुरी भेजेगी. TMC की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये डेलिगेशन एक रिपोर्ट तैयार करेगा. टीएमसी सांसदों के इस डेलिगेशन का नेतृत्व डॉक्टर काकोली घोष करेंगी. दूसरी तरफ, CPIM की नेता वृंदा करात ने जहांगीरपुरी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कार्रवाई को संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस बताया था.
2 घंटे में 7 बुलडोजर से 12 दुकानें ध्वस्त
एमसीडी के सात बुलडोजर जहांगीरपुरी इलाके में करीब दो घंटे तक चले. इस दौरान 12 दुकानें तोड़ी गईं. नगर निगम की टीम ने करीब 25 से अधिक सामान जब्त भी किए हैं. एमसीडी की कार्रवाई पर दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट, दोनों ही अदालतों ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर आज फिर सुनवाई होनी है.