हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, 14 आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया है. इन आरोपियों में 2 (असलम और अंसार) को कोर्ट ने 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस के पास हिंसा के करीब सौ वीडियो हैं, जिनकी मदद से एक-एक शख्स की पहचान बेनकाब की जा रही है जो दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने की साजिश में शामिल थे. अब तक जो वीडियोज सामने आए हैं, उनमें दो करिदारों को रोल सबसे अहम दिख रहा है. वो है असलम और अंसार का. अब शोभायात्रा में फायरिंग करने का भी वीडियो सामने आ गया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसा भड़कने के साथ ही एक शख्स जिसने नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है वह पिस्तौल तानता है और फायरिंग कर देता है. इस दौरान हाथ में पिस्तौल लिए गए शख्स के आसपास कई बच्चे और लोग नजर आ रहे हैं. असलम के पिस्तौल से फायरिंग करते ही आसपास मौजूद लोग डर जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. इस शख्स का नाम असलम है.
कहां से आई अवैध पिस्तौल?
वीडियो में असलम के हाथों में जो पिस्तौल नजर आ रही है, वो अवैध है. जिस पर सवाल उठ रहा है कि आखिरकार यह पिस्तौल आई कहां से. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने असलम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
दंगों वाली जगह के आसपास हैं शराब की दुकानें
जहांगीरपुरी में जिस जगह पर हिंसा हुई है, उसके पास ही शराब की दुकानें हैं. दंगाइयों ने यहां से भारी तादाद में कांच की खाली बोतलें मौके पर जमा कीं और इनको शोभायात्रा में शामिल लोगों पर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद हिंसा भड़क गई. कुछ देर बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया और देर रात कई संदिग्धों को अपनी हिरासत में लिया.
वहीं, इस पूरे मामले पर आज तक के साथ बातचीत करते हुए ASI अरुण कुमार ने बताया कि वह हिंसा के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे. ASI अरुण कुमार ने कहा, जहांगीरपुरी में अचानक पथराव शुरू हो गया. कम से कम 500 से 1000 लोग थे. उन्होंने बताया कि लोगों के पास चाक़ू भी थे.
जहांगीरपुरी में हिंसा से ठीक पहले शोभा यात्रा का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बेहद चौंकाने वाला है. वीडियो में शोभा यात्रा में शामिल युवकों के हाथ में हथियार नजर आ रहे हैं. किसी के हाथ में शॉट गन है तो किसी के पास पिस्टल. वीडियो में तेज आवाज में गाने बज रहे हैं. शोभा यात्रा में शामिल लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. और साथ ही भीड़ में शामिल युवक तलवार, पिस्टल और शॉट्गन्स लहरा रहे हैं और झूम रहे हैं.