scorecardresearch
 

Jahangirpuri Violence: 'पुलिस को बताया था म्यूजिक सिस्टम रहेगा', जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले VHP नेता

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में जिस शोभायात्रा के वक्त हिंसा हुई थी, उसको निकालने की इजाजत नहीं ली गई थी, ऐसे आरोप हैं. लेकिन इसपर विश्व हिंदू परिषद की सफाई आई है.

Advertisement
X
जहांगीरपुरी को हिंसा के बाद छावनी में तब्दील किया गया
जहांगीरपुरी को हिंसा के बाद छावनी में तब्दील किया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हिंसा हुई
  • बिना इजाजत जुलूस निकालने पर FIR
  • VHP नेता का दावा- हमने पुलिस से परमिशन ली

Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में आरोपी प्रेम शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. प्रेम शर्मा विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जिला सेवक हैं. उनपर बिना इजाजत के हनुमान जयंती वाला जुलूस निकालने का आरोप है, जिसमें उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी. उनको गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि, बाद में उनको जमानत मिल गई.

Advertisement

प्रेम शर्मा का कहना है कि उन्होंने पुलिस से इजाजत लेकर जुलूस निकाला था. आजतक से बातचीत में प्रेम ने कहा कि हमने हनुमान जयंती की शोभायात्रा की इजाजत दोनों थानों (महेंद्र पार्क और जहांगीरपुरी) से ली थी. वह बोले कि हर साल इसी तरह यात्रा की जाती है, अबतक कोई दिक्कत नहीं हुई थी.

VHP नेता ने कहा कि पुलिस कल मुझे उठाकर ले गई थी. फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पूछने पर कहा गया कि यात्रा की परमिशन नहीं ली थी. मैंने कहा कि हमने अधिकारियों को सभी चीज़ें बताई थीं.

प्रेम शर्मा बोले, 'हमने पुलिस को बताया था कि इसमें 400 से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. जानकारी दी थी कि बाइक रहेंगी, गाड़ियां रहेंगी. म्यूजिक सिस्टम होंगे, यह भी बताया गया था. यात्रा का रूट भी बताया गया था.

यह भी पढ़ें - बिना इजाजत निकाली गई थी जहांगीरपुरी में शोभायात्रा, VHP और बजरंग दल पर FIR

Advertisement

प्रेम ने कहा कि अगर हमने पुलिस को पहले से बताया नहीं होता तो यात्रा से पहले हमारे साथ 15-20 पुलिसकर्मी, उनकी गाड़ियां क्यों थी? यात्रा में पुलिस की गाड़ियां हमारे साथ थीं, वे हमारे पीछे चल रही थीं. प्रेम ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने यात्रा में शामिल बालाजी की मूर्ति तोड़ी और भारत के झंडे को भी नुकसान पहुंचाया.

वह बोले कि हमें क्यूं पकड़ा जा रहा है. कार्रवाई उन पर होनी चाहिए जिन्होंने पत्थर और तलवारें चलाईं. चारों ओर से पत्थर बरसाए जा रहे थे. हम लोग जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे थे.

जहांगीरपुरी में क्या हुआ था?

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे ये हनुमान जयंती शोभा यात्रा निकल रही थी. इस यात्रा को K ब्लॉक तक जाना था. जब ये शोभा यात्रा सवा 6 बजे C ब्लॉक में पहुंची. तभी मामूली झड़प हुई और ये झड़प हिंसा में बदल गई. जहांगीरपुरी की एफआईआर में सबसे मुख्य बात यह कही गई है की अंसार नाम शख्स अपने 4 से 5 साथियों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा. अंसार को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह आपराधिक घटनाओं मे पहले भी शामिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement