scorecardresearch
 

Jamia Firing: प्रियंका ने PM मोदी से पूछा- हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा?

Jamia Firing: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल-PTI)अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब जामिया में हुई फायरिंग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से सवाल किया है कि अब वो किसके साथ है.

Advertisement
X
Jamia Firing: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल-PTI)
Jamia Firing: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल-PTI)

Advertisement

  • विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथः प्रियंका
  • बीजेपी दिल्ली चुनाव में डर से माहौल बिगाड़ रहीः AAP

दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग की घटना को लेकर मोदी सरकार अब विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि वह हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'जब बीजेपी सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?'

pk_013120100833.png

जामिया में फायरिंग की घटना पर राजनीति तेज होती जा रही है. इससे पहले दिल्ली के जामिया नगर में हुई फायरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने BJP पर निशाना साधा.

Advertisement

फायरिंग के बाद विपक्ष का हमला

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में हालात बेहद चिंताजनक है. बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के डर से माहौल बिगाड़ रही है. जामिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी दिल्ली के चुनाव को स्थगित करवाना चाहती है.

इसे भी पढ़ें---- जामिया फायरिंग पर बोली AAP- चुनाव स्थगित करवाना चाहती है बीजेपी

कांग्रेस की ओर से सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि क्या अनुराग ठाकुर का यही इरादा था? उन्होंने कहा कि जामिया में चौंकाने वाली घटना हुई. ये पिछले एक महीने में देश में पैदा हुई है नफरत का नतीजा है.

मनीष तिवारी ने आगे कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस घृणा ने बापू को मारा था, वही नफरत आज भारत पर राज कर रही है. जामिया में गोलीबारी की घटना जहां घटी, वह नफरत का नतीजा है जो पिछले एक महीने से देश में पैदा हुई है. दिल्ली के चुनाव प्रचार में बीजेपी नेताओं के बयान आग में घी डाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें---- जामिया फायरिंग: कांग्रेस बोली- क्या अनुराग ठाकुर का यही इरादा था?

आरोपी युवक गिरफ्तार

वहीं कल गुरुवार को शाहीन बाग से राजघाट जा रहे जामिया छात्रों के जुलूस पर गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई.

Advertisement

थाना न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाने में केस दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस ने हमलावर को कानूनी रूप से देर रात गिरफ्तार भी कर लिया. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में मौके पर ही घटना के बाद ले लिया गया था. हमलावर ने जिस हथियार का गोली चलाने में इस्तेमाल किया, उसे भी जब्त कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement