scorecardresearch
 

जामिया यूनिवर्सिटी में लहराया 102 फीट ऊंचा तिरंगा, नजमा हेपतुल्ला ने किया उद्घाटन

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने जामिया में 102 फ़ीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया. इसके अलावा सभी परमवीर चक्र विजेताओं की पोर्ट्रेट लगी "वॉल ऑफ हीरोज" का अनावरण भी किया.

Advertisement
X
jamia
jamia

Advertisement

मणिपुर की राज्यपाल और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की चांसलर नजमा हेपतुल्ला ने जामिया में 102 फ़ीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया. इसके अलावा सभी परमवीर चक्र विजेताओं की पोर्ट्रेट लगी "वॉल ऑफ हीरोज" का अनावरण भी किया.

उन्होंने कहा कि जिस संस्थान के साथ इतने बड़े-बड़े नाम जुड़े हों उसका चांसलर बनना बहुत गौरव की बात है. यह बड़ी जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगी. हेपतुल्ला ने कहा कि किसी कुर्सी से इंसान की कद्र नहीं होती, बल्कि इंसान से कुर्सी की कद्र होती है. जामिया ने जो कुछ भी इंस्टिट्यूशन बनाए सब अच्छे हैं, मैं चाहती हूं कि नार्थ-ईस्ट की यूनिवर्सिटीज के साथ जामिया का टाई-अप हो.

नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि जामिया के बारे में जो गलत बयानी करते हैं, उन्हें जामिया के इतिहास से बेखबर हैं.  जामिया के बारे में जो भी राजनेता गलत बात करते हैं, उन्होंने जामिया के बारे में पढ़ा नहीं हैं. नजमा ने कहा कि जामिया के ऐतिहासिक महत्व को दुनिया के सामने रखना हमारी जिम्मेदारी है.

Advertisement

उप-राष्ट्रपति पद पर भी बोलीं नजमा

नजमा हेपतुल्ला ने उप-राष्ट्रपति पद की दावेदारी पर कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इस्से पीछे नहीं हटेंगी. नजमा के बेहद करीबी सूत्र ने बताया कि वो उप-राष्ट्रपति बनने की अपनी इच्छा प्रधानमंत्री मोदी से ज़ाहिर कर चुकी हैं. बीफ बैन मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह तय करना मेरा काम नहीं है.

Advertisement
Advertisement