जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सर्विसेज(NICSI) के साथ एक मसौदे पर हस्ताक्षर किया है. इस मसौदे के तहत जामिया में 100 फीसदी वाई-फाई कवरेज की सुविधा मुहैया की जाएगी. जामिया की तरफ से उपकुलपति प्रोफेसर तलत अहमद ने मसौदे पर हस्ताक्षर किए.
जामिया के एफटीके-सेंटर फॉर इनफार्मेशन ने ये प्रस्ताव केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को दिया था. मंत्रालय ने प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 8.75 करोड़ रूपये जामिया में वाई-फाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मंजूर कर दिए. नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सर्विसेज(NICSI) इस काम के लिए कंसल्टेंसी देगा और इसके लिए उसे मंजूर किये गए बजट से पैसा भी दिया जाएगा.
इस मसौदे के बाद जामिया में जल्द ही वाई-फाई सुविधा को 100 फीसदी कराने के लिए काम शुरू होगा. अभी विश्वविद्यालय के 40 फीसदी हिस्से में वाई-फाई की सुविधा है और इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पूरी यूनिवर्सिटी वाई-फाई युक्त होगी. इसकी वजह से जामिया के अध्यापकों, छात्रों, रिसर्च स्कॉलर, आधिकारिक मेहमानों और विश्वविद्यालय आने वाले दूसरे लोगों को भी जामिया में कहीं भी कभी भी हाई स्पीड इन्टरनेट और वाई-फाई की सुविधा मिल सकेगी.