जामिया हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शिकायत की गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता अभिषेक दुबे ने आरोप लगाया कि अमानतुल्लाह खान ने विवादित बयान दिया और लोगों को उकसाया था. इसके बाद ओखला में हिंसा हुई.
शिकायत में कहा गया है कि दिल्ली में हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है जिससे आम जनता का काफी नुकसान हो रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता ने शिकायत में मांग की है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को जामिया हिंसा मामले में गिरफ्तार किया जाए या नजरबंद किया जाए.
बता दें, दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में रविवार शाम नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन देखा गया. वहीं ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि इस हिंसक प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान शामिल थे. हालांकि AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने इससे इनकार किया.
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो जामिया इलाके में मौजूद थे और नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अमानतुल्लाह खान का कहना है कि वो जिस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे वो काफी शांतिपूर्वक हुआ. वहीं जहां हिंसा भड़की वो दूसरा प्रदर्शन था. अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं थे.