राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस जामिया हिंसा मामले में भी गिरफ्तार कर सकती है. दरअसल, शरजील के लैपटॉप से साजिश का पैंम्फलेट बरामद हुआ था, जिसमें लिखा है कि हजारों मुस्लिम युवा अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान दिलाने के लिए दिल्ली में उपद्रव को तैयार हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 14 दिसंबर को मस्जिदों में छपे पर्चे बांटे जाने के बाद 15 दिसंबर को जामिया इलाके में हुई हिंसा थी. बता दें कि भारत के टुकड़े करने की बाद कहने वाले राजद्रोह के आरोपी शरजिल इमाम की रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ गई है. लेकिन शरजिल केस की जांच कर रही एसआईटी के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं, जो बताते हैं कि शरजिल बहुत ही भयानक साजिश रच रहा था.
शरजील इमाम के मोबाइल फोन की तहकीकात में उसके व्हाट्सएप ग्रुप्स से जुड़े 15 अन्य लोगों की पहचान हुई है. इनमें से कुछ से पुलिस पूछताछ कर चुकी है और कुछ को पुलिस ने नोटिस भेजा है. इन 15 लोगों में जामिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हैं.
शरजिल के कंप्यूटर से पैम्फलेट भी बरामद हुआ है, जिसमें अंग्रेजी और उर्दू में लिखा है कि हजारों मुस्लिम युवा दिल्ली में अफरातफरी मचाने के लिए तैयार हैं, जिससे हमारे मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां मिलेंगी. ये पैम्फलेट 14 दिसंबर को तैयार हुआ था और कई मस्जिदों से इसे बंटवाया गया था.
इस पैम्पलेट में ये भी लिखा हुआ है कि कश्मीर, बाबरी और अब CAB के बाद भारत के मुसलमानों की कड़ी प्रतिक्रिया जरूरी है. शरजिल के समर्थन में नारेबाजी करने वाले 50 से ज्यादा लोगों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हो चुका है और एक आरोपी की पहचान भी हो चुकी है.